19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब खेत-खलिहान की हर जरूरत की जानकारी एक क्लिक पर, राज किसान सुविधा एप बना डिजिटल साथी

किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए अब दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। राजस्थान सरकार का 'राजकिसान सुविधा एप' अब किसानों का सच्चा डिजिटल साथी बन गया है

2 min read
Google source verification
Raj Kisan Saathi

मधुसूदन शर्मा

राजसमंद. किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए अब दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। राजस्थान सरकार का 'राजकिसान सुविधा एप' अब किसानों का सच्चा डिजिटल साथी बन गया है। यह मोबाइल एप किसानों को कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन और कृषि विपणन से जुड़ी सभी योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में घर बैठे ही उपलब्ध करा रहा है।

क्या है इस एप की खासियत?

  • सभी विभागों की योजनाओं की एकीकृत जानकारीयोजनाओं में अनुदान पात्रता की जांच और ऑनलाइन आवेदन
  • आवेदन की स्थिति की ट्रैकिंगएकीकृत हेल्प डेस्क से सीधे संपर्क की सुविधा
  • ई-पुस्तकालय में कीट नियंत्रण, नवाचार, सफलता की कहानियों से जुड़ी सामग्री और वीडियोमौसम की जानकारी, सामान्य प्रश्नों के उत्तर, और
  • नजदीकी कस्टम हायरिंग सेंटर व कृषि आदान विक्रेताओं की जानकारी

कैसे करें उपयोग?

राजकिसान एप को गूगल प्ले स्टोर से नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। एप इंस्टॉल करने के बाद, किसान अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिए पंजीकरण कर सकते हैं और तुरंत इसका लाभ उठाना शुरू कर सकते हैं। उद्यानिकी विभाग के उप निदेशक कल्प वर्मा के अनुसार, यह एप न केवल किसानों के लिए योजनाओं तक पहुंच आसान बना रहा है, बल्कि पारदर्शिता और समय की भी बचत कर रहा है।

पहले लगाने पड़ते थे चक्कर

पहले सभी योजनाओं के लिए किसानों को ई-मित्र और विभाग के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब विभाग द्वारा विकसित किए ऑनलाइन एप के माध्यम से सभी किसान विभिन्न योजनाओं का फायदा भी उठा सकेंगे। जबकि सरल एवं छोटी प्रक्रिया और बिना किसी पेपर के आवेदन भी कर सकते हैं। राज किसान ऑनलाइन एप के माध्यम से समय की बचत, कार्य में तेजी, जवाबदेही व पारदर्शिता में भी वृद्धि होगी। वहीं, किसान गूगल प्ले स्टोर से राज किसान मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं। इससे किसानों का लंबा चक्र भी बचेगा और समय की बचत भी होगी और किस इसके माध्यम से स्मार्ट किसान बन जाएंगे।

इन योजनाओं का उठा सकते हैं लाभ

राज किसान ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किसान सभी योजनाओं की जानकारी के साथ घर बैठे ही ले सकते हैं। इसके साथ खेत तलाई, सिंचाई पाइप लाइन, तारबंदी, डिग्गी जल हौज, फव्वारा संयंत्र, ड्रिप संयंत्र, ग्रीन हाउस सहित सभी योजनाओं में पूर्णत: पेपरलेस प्रक्रिया के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


बड़ी खबरें

View All

राजसमंद

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग