20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajsamand News : अब छह माह बचे हैं यह भी यूं ही निकल जाएंगे और चला गया… जानें क्या है मामला

राजसमंद पंचायत समिति की साधारण में काम नहीं होने पर अधिकारियों पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने प्रधान तक को आड़े हाथों लिया। इसके बाद प्रधान ने विभागीय अधिकारियों को काम जल्द से पूरा करने सहित कई हिदायत दी।

2 min read
Google source verification

राजसमंद. पंचायत समिति की साधारण सभा शुरू होते ही हंगामा हो गया। पंचायत समिति सदस्य विजय गुर्जर ने कहा कि यहां पर आने का क्या फायदा, जब काम होते ही नहीं है। चार साल निकल गए बाकि के छह माह में भी निकल जाएंगे। उन्होंने पंचायत समिति प्रधान अरविन्द सिंह राठौड़ से कहा कि साधारण सभा में जनप्रतिनिधि क्यों नहीं आते आपने यह कभी जानने का प्रयास किया क्या। काम नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की यह कहते हुए वह साधारण सभा का बहिष्कार करते हुए बाहर चले गए। इस पर विकास अधिकारी उन्हें वापस साधारण सभा में लेकर आए। इसके पश्चात प्रधान ने संबंधित अधिकारियों से पंचायत में चल रहे कार्यो की जानकारी लेकर काम पूरा होने की तिथि निर्धारित कराई। इसके पश्चात साधारण सभा की कार्रवाई आगे बढ़ी। साधारण सभा प्रधान अरविन्द सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुई। गत बैठक की कार्यवाही का विवरण विकास अधिकारी महेश गर्ग ने सदन के समक्ष पढकर सुनाया, जिसका सदन ने अनुमोदन किया गया। उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने सभी गांवों में गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। विकास अधिकारी गर्ग ने मगरा क्षेत्रीय विकास योजना की वर्ष 2025-26 की कार्य योजना राशि 971.20 लाख की सदन के समक्ष रखी, जिसका सदन ने सर्व सम्मति से अनुमोदन किया। बैठक में तहसीलदार विजय रेगर, प्रशासक बोरज डिम्पल कुंवर, पीपलान्त्री सरपंच अनीता पालीवाल, कुंवारिया से ललित श्रीमाली, हिम्मतसिंह चुण्डावत, बडारडा गणेश कुमावत, भंवरलाल सरगरा, आत्मा से मूलाराम रेबारी एवं सभी विभाग के ब्लॉंक स्तरीय अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित थें।

इन मुद्दों पर की चर्चा, लिए प्रस्ताव

साधारण सभा में उप प्रधान सुरेश कुमावत ने एमडी भटखेडा रोड पर आए दिन दुर्घटनाएं होने के कारण स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग सार्वजनिक निर्माण के अधिकारियों के समक्ष रखी। इसी प्रकार पंचायत समिति सदस्य कुसम तातेड ने टूटी सडकों की मरम्मत कराने, पंचायत समिति सदस्य प्रकाश पालीवाल ने क्षेत्र में पेयजल एवं विद्युत की समस्या से, पंचायत समिति सदस्य वजेराम गुर्जर ने नहरों की मरम्मत कराने, पंचायत समिति सदस्य भावेश कुमावत ने पानी एवं बिजली की समस्या सहित कई मुद्दों पर चर्चा की और सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी लिए।

Rajsamand : अब यहां पटवारी गलत काम करते रंगे हाथों गिरफ्तार, 40 हजार रुपए किए बरामद


बड़ी खबरें

View All

राजसमंद

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग