22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब इस शहर के फिरेंगे दिन, जल्द दौड़ेगी मालगाड़ी और सवारी गाड़ी

- एक पर मालगाड़ी और दो पर होगा सवारी गाडिय़ों का ठहराव, मावली-मारवाड़ ब्रॉडगेज : कांकरोली रेलवे स्टेशन पर बनेंगे तीन प्लेटफॉर्म और चार रेललाइनें

2 min read
Google source verification
अब इस शहर के फिरेंगे दिन, जल्द दौड़ेगी मालगाड़ी और सवारी गाड़ी

राजसमंद में ट्रेक बिछाने के काम शुरू करने के लिए लगायाा गया निशान।

प्रमोद भटनागर @ राजसमंद. बरसों की प्रतीक्षा के बाद राजसमंद को ब्रॉडगेज से जोडऩे को लेकर बजट स्वीकृति, टेंडर और अब काम शुरू होने से सपना आकार लेने लगा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नाथद्वारा में दो माह पहले हुई सभा में मावली-मारवाड़ आमान परिवर्तन के पहले फेज में नाथद्वारा-देवगढ़ तक लाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास किया था। रेलवे सूत्रों के अनुसार एमएचके बिल्डकॉन एलएलपी, गुजरात की ओर से शहर के शंकरपुरा में अस्थायी साइट शुरू की गई है, जहां से कामकाज को अंजाम दिया जा रहा है। वर्तमान मीटरगेज लाइन के दोनों ओर का हिस्सा नाथद्वारा से लावासरदारगढ़ तक साफ किया जा रहा है। सफाई के बाद ट्रेक बिछाने का फाइनल सर्वे होगा। नाथद्वारा, बेजनाल, कांकरोली, सोनियाणा मेवाड़, कुंवारिया एवं लावासरदारगढ़ स्टेशन तक रेलवे स्टेशनों पर रेलवे की जमीन का सीमांकन और सफाई कार्य चल रहा है। मार्ग में प्रस्तावित ब्रिज निर्माण भी शुरू होगा। सबसे पहले बावन कोटा पुलिया पर काम शुरू हुआ है। रेलवे स्टेशनों पर स्टॉफ के लिए क्वार्टर, यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशनों का ब्रॉडगेज के अनुसार विकास, पार्किंग, अंडरग्राउण्ड और ओवरहेड वाटर टेंक एवं अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। रोड क्रॉसिंग पर ज्यादातर जगहों पर अण्डरब्रिज और कुछेक जगह ओवरब्रिज भी बनेंगे।

पांच माह बाद इतिहास हो जाएगी मीटरगेज
आगामी वर्ष मार्च-अप्रेल में ब्रॉडगेज रेल लाइन डालने के लिए ब्लॉक (रेल संचालन बंद) लिया जाएगा। मीटरगेज रेल बंद हो जाएगी। मीटरगेज ट्रेक उखाडकऱ ब्रॉडगेज ट्रेक बिछाया जाएगा।

ऐसा होगा भविष्य का कांकरोली स्टेशन
कांकरोली के वर्तमान स्टेशन को अपग्रेड किया जाएगा। यहां तीन प्लेटफॉर्म बनेंगे, जिनमें से दो सवारी रेलों के लिए और एक मालगाडिय़ों के ठहराव के लिए होगा। मालगाड़ी वाला प्लेटफॉर्म संभवतया जेके फैक्ट्री परिसर से सटा होगा। मुख्य रेल लाइन के अलावा तीन लाइनें (लूप लाइन) अतिरिक्त डाली जाएंगी, जिन पर ट्रेनों का ठहराव हो सकेगा। रेलवे अधिकारियों ने इसका नक्शा तैयार किया, जिसे रेलवे बोर्ड को मंजूरी के लिए भेजा है।

बनेंगे 14 क्वार्टर
कांकरोली रेलवे स्टेशन पर पार्किंग, वॉटर टेंक सहित अन्य सुविधाओं का विकास करने के साथ ही स्टाफ के लिए 14 क्वार्टर भी बनाए जाएंगे। क्वार्टर निर्माण को लेकर जल्द ही नक्शा और डिजाइन आने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।