
साधारण सभा में उपस्थित जनप्रतिनिधि व अन्य।
रेलमगरा. स्थानीय पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को कार्यालय परिसर िस्थत सभागार में पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल गाडरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
सभा में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को आड़े हाथों लेते हुए विकास अधिकारी संदेश पाराशर ने कहा कि कोई भी कर्मचारी पंचायत समिति में होने वाली साधारण सभा को हल्के में नहीं लें। उन्होंने कहा कि यही एक ऐसा मंच है, जहां गांवों के विकास की रूपरेखा तैयार होती है और बाद में उसे परिणाम तक पहुंचाने का काम किया जाता है। बैठक में साधारण सभा में अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश भी जारी करने का निर्णय किया गया। उन्होंने कहा कि मॉडर्न तालाब जैसी योजनाएं गांवों की सुन्दरता को चार चांद लगा सकती है। तालाबों पर होने वाले कार्यों में सुन्दर घाट के साथ पौधरोपण कर उसे आकर्षक रूप दिया जा सकता है। इसमें कर्मचारियों के साथ जन प्रतिनिधि भी अपनी महत्ती भूमिका का निर्वहन करें।
जिला परिषद सदस्य लेहरूलाल अहीर ने कहा कि क्षेत्र में व्यक्तिगत लाभ के कार्यो की स्वीकृति नहीं हो रही है। जबकि, हर वर्ष बनने वाली वार्षिक कार्य योजना में 50-50 से अधिक कार्यों के प्रस्ताव लेकर भिजवाए गए हैं। भौगोलिक स्थिति को देखते हुए मांग के अनुरूप व्यक्तिगत लाभों की स्वीकृति करने से वांछित एवं पात्र लोगों को सीधा लाभ मिल सकता है। उन्होंने गांवों में बनने वाली सीसी सडक़ के साथ नाली का निर्माण अनिवार्य रूप से कराने का प्रस्ताव रखा। इस पर विकास अधिकारी पाराशर ने कहा कि यह पहले से ही कार्य की स्वीकृति के साथ जुड़ा होता है। अगर कहीं सडक़ के साथ नाली का निर्माण नहीं किया गया है तो वहां नालियों का निर्माण करवाया जाए। पंचायत समिति सदस्य शंकरलाल सुथार ने बताया कि सकरावास में पाइप लाइन डालने के दौरान सडक़ों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। वहीं, जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि कई विभाग की योजनाओं के तहत स्वीकृत कार्यो में कई जगह ठेकेदार अधूरे काम छोडकऱ भाग गए हैं। इसके चलते योजनाओं का लाभ क्षेत्रवासियों को नहीं मिल पा रहा है। जिपस. अहीर ने पानी के टेंकरों के वितरण में फर्जी बिलों से ठेकेदारों द्वारा भूगतान उठा लेने की शिकायत प्रमाण सहित विभागिय अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने के बावजूद दोषियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं किए जाने की शिकायत की गई। वहीं कई जगह ठेकेदारों को भुगतान ही नहीं करने की वजह से संबंधित जन प्रतिनिधियों, सरपंचों को अपनी जैब से ठेकेदारों को भुगतान करना पड़ा।
पंचायत समिति सदस्य जगदीशचंद्र जाट ने आरोप लगाया कि जगपुरा में पानी की टंकी निर्माण एवं पाइप लाइन डालने का कार्य अधूरा पड़ा है तो जवासिया में पाइप लाइन खराब होने से जलापूर्ति प्रभावित हो रही है। पछमता सरपंच हेमन्त माहेश्वरी ने कहा कि पछमता में सडक़ किनारे स्थित विद्यालय भवन के अधिकांश कक्षा कक्ष जर्जर हाल में है, वहीं अधिकांश शिक्षकों के पद रिक्त हैं। वहीं, खड़बामनिया के सरपंच प्रतिनिधि रतनसिंह राणावत ने कहा कि खड़बामनिया के विद्यालय में कहने को 8 शिक्षक नियुक्त हैं, लेकिन इनमें से 5 शिक्षकों को अन्यत्र लगा दिए जाने से सिर्फ तीन शिक्षक ही कार्यरत है। वहीं गोगाथला सरपंच छोगालाल सालवी ने बताया कि गांव का विद्यालय भवन करीब 50 वर्ष पुराना होने से भी कमरों की छतों से पानी टपक रहा है। सादड़ी सरपंच रोशनलाल जाट ने मेणिया में विद्युत पोल लंबे समय से टूटा होने की शिकायत रखी। रतनसिंह राणावत ने बताया कि गिलूण्ड एवीवीएनएल कार्यालय के अधीनस्थ आने वाले पछमता, खड़बामनिया, अमरपुरा, शिवपुरा सहित आसपास के गांवों के लिए मात्र एक ही विद्युत लाइन होने से कहीं भी फॉल्ट आने की स्थिति में सभी गांवों की विद्युत व्यस्था का तंत्र गड़बड़ा जाता है।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी सुभाषचंद्र हेमानी, नायब तहसीलदार भंवरलाल धोबी, पंचायत समिति सदस्य मंजु खटीक, कैलाशी कुमावत, प्रवीण वीरवाल, गिलूण्ड एवीवीएनएल के सहायक अभियंता एसएन सांचोर, रेलमगरा एवीवीएनएल के सहायक अभियंता चेतन कुमार, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता देवेन्द्र कुमार, चौकड़ी सरपंच रतनसिंह दुलावत, राजपुरा सरपंच हीरालाल गाडरी, जीतावास सरपंच पूरणमल जाट, बामनिया कलां सरपंच किसनलाल सालवी मौजूद थे।
निजी संस्था का लाभ पहुंचाने का आरोप
भरत जाट ने सदन में आरोप लगाया कि जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग जानबूझकर जल वितरण व्यवस्थाओं को बिगाडऩे में लगा हुआ है। कस्बे के आबादी क्षेत्र में नियमित एवं मांग अनुरूप पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वहीं, विभाग भराई मार्ग पर एक निजी संस्थान को लाभ पहुंचाने के लिए एक किलोमीटर दूरी तक पाइप डालकर जलापूर्ति कर रहा हैं। उन्होने कस्बे में 3 हैण्डपंप भी खराब पड़े होने से पेयजल की समस्या की शिकायत दर्ज कराई। साथ ही कस्बे में हाल ही में स्वीकृत हुए होम्योपैथी चिकित्सालय का भवन नहीं होने से आ रही परेशानी को अस्थाई समाधान करने के लिए खाली पड़े विद्यालय भवन में चिकित्सालय का संचालन करने पर विचार करने का प्रस्ताव रखा।
चिकित्सक को इंजेक्शन लगाना भी नहीं आता ?
जिला परिषद सदस्य अहीर ने आरोप लगाया कि पीपली अहिरान में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नियुक्त चिकित्साधिकारी प्रशिक्षण कार्य के लिए अन्यत्र गया हुआ है। लंबे समय से चिकित्सक के नहीं होने से ग्रामीणों ने यहां चिकित्सक नियुक्त करने की मांग की। लेकिन विभाग द्वारा एक ऐसी महिला चिकित्सक को वहां नियुक्त किया, जिसे इंजेक्शन लगाना भी नहीं आता है। उन्होंने इस चिकित्साधिकारी को हटाते हुए पूर्व के चिकित्सक को भी अन्यत्र स्थानान्तरित करवा पद रिक्त करने की मांग रखी।
कृषि बीमा योजना का नहीं मिलता लाभ
साधारण सभा की बैठक के दौरान जन प्रतिनिधियों ने रेलमगरा क्षेत्र को कृषि प्रधान क्षेत्र बताते हुए आरोप लगाया कि किसान क्रेडिट कार्ड होने से किसानों की फसलों का बीमा स्वत: तैयार होकर बीमा प्रीमियम की राशि कट जाती है, लेकिन फसलों में नुकसान होने के बावजूद कभी प्रभावित काश्तकारों को इस बीमा का लाभ नहीं मिल पाता है। विभागीय अधिकारी अपने वातानुकुलित कमरों में बैठकर जिंसवार कर देते हैं और बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर डायल किया जाता है तो कभी भी बात नहीं हो पाती। इस पर बैठक में पहुंचे निजी फसल बीमा कंपनी के ब्लॉक कॉर्डिनेटर ने जन प्रतिनिधियों को अपने खुद के मोबाईल नंबर देकर समस्याएं दर्ज कराने के लिए कहा।
Published on:
26 Aug 2023 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
