
राजसमंद के वि_ल विलास में पीठाधीश बृजेश कुमार की स्मृति सभा में पुष्पाजंलि अर्पित करते शहरवासी।
राजसमंद. शहर के पुराना बस स्टैण्ड और मुखर्जी चौराहा तक की सड़क का नाम अब पीठाधीश बृजेश कुमार के नाम से जाना जाएगा। तृतीय पीठाधीश कांकरोली गोस्वामी बृजेश कुमार के निधन पर द्वारिकाधीश मंदिर की ओर से कांकरोली की ओर से आयोजित स्मृति सभा में नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने यह घोषणा की।
तृतीय पीठाधीश गोस्वामी बृजेश कुमार के निधन पर आयोजित स्मृति सभा में कांकरोली नरेश को श्रद्धांजलि देने के लिए शहरवासियों का हुजूम उमड़ पड़ा। शुक्रवार को शाम करीब 4 बजे द्वारिकाधीश मंदिर के वि_ल विलास बाग में स्मृति सभा का आयोजन किया गया। इसमें शहर के अलावा उदयपुर संभाग के कई जिलों से लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान अपने संबोधन में शहर के बुद्धिजीवियों ने बृजेश कुमार के जीवन व्यक्तित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। उनके द्वारा राजसमंद क्षेत्र के लिए किए गए काम, संप्रदाय के लिए किए गए काम और समाज के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया। इस दौरान शहर के लोगों ने बृजेश कुमार के नाम पर शहर के चौराहे पर नामकरण करने का आग्रह सभापति अशोक टांक से किया गया। इस पर उन्होंने सहमति प्रदान करते हुए वर्तमान में पुराने बस स्टैंड कि जगह और बस स्टैंड से मुखर्जी चौराहा तक की सड़क का नाम पीठाधीश बृजेश कुमार के नाम पर करने का घोषणा की। स्मृति सभा में द्वारकेश पलटन और बैंड ने कांकरोली नरेश को सलामी दी गई। इसके बाद नगर वासियों ने दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्मृति सभा में बड़ी संख्या में समाजजन, स्वयंसेवी संस्थाएं, सामाजिक संस्थाएं, व्यवसायिक संस्थाओं के साथ राजनीति से जुड़ी हस्तियां भी उपस्थित रही।
Published on:
04 Mar 2023 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
