5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर से टॉयलेट करने निकले बुजुर्ग पर भालुओं का हमला, खेत में घसीटकर मार डाला; कुंभलगढ़ के गांव में फैली दहशत

Bear Attack on Old Man: राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ रेंज स्थित थोरिया गांव में बुधवार तड़के दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।

2 min read
Google source verification
Bear Attack on Old Man

Bear Attack on Old Man: राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ रेंज स्थित थोरिया गांव में बुधवार तड़के दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 75 वर्षीय बुजुर्ग सवालाल बलाई पर दो जंगली भालुओं ने उस वक्त हमला कर दिया, जब वे सुबह करीब 4 बजे टॉयलेट के लिए घर से बाहर निकले थे। भालू उन्हें घसीटते हुए खेतों की ओर ले गए और बुरी तरह नोच डाला, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

चीख-पुकार सुनकर दौड़े परिजन

घटना के वक्त बुजुर्ग की चीखें और मवेशियों की रंभाने की आवाजें सुनकर घर के लोग और पड़ोसी जाग गए। मृतक के रिश्तेदार प्रकाश, सोहनलाल, भूरालाल और प्रकाश पन्नालाल तुरंत मौके पर पहुंचे और लाठियों व टॉर्च की रोशनी से भालुओं को भगाया। लेकिन तब तक भालुओं ने सवालाल को इतनी बुरी तरह से घायल कर दिया था कि उन्होंने घर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

गांव में दहशत का माहौल

सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और शव को केलवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्च्युरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। केलवाड़ा पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक रोशनलाल ने मामले की पुष्टि की है।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, गजपुर-अंटालिया क्षेत्र के जंगलों में पिछले 15 दिनों से लगी आग के कारण भालू सहित अन्य वन्यजीव आबादी वाले क्षेत्रों की ओर आ रहे हैं। इससे ग्रामीणों और जंगली जानवरों के बीच टकराव की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

ग्रामीणों ने की सुरक्षा की मांग

घटना के बाद थोरिया और वाली भाली बस्ती के ग्रामीणों में डर और दहशत का माहौल है। लोग प्रशासन से वन्यजीवों की बढ़ती आवाजाही पर रोक लगाने, रात में गश्त बढ़ाने और रात के समय शौचालय सुविधा का वैकल्पिक प्रबंध करने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में BJP नेता की मौत, 6 दिन पहले हुआ था जानलेवा हमला; टूट गई थी गर्दन और रीढ़ की हड्डी