
राजसमंद के कुंभलगढ़ में जंगल सफारी करते पर्यटक। (फाइल फोटो)
हिमांशु धवल@ राजसमंद. राजसमंद के कुंभलगढ़ में जंगल सफारी करने के लिए आने वाले पर्यटक जल्द ही ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे। इससे पर्यटकों को सुविधा मिलेगी और पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। साथ ही मनमानी करने वाले लोगों पर भी रोक लगेगी। हालांकि वन विभाग की ओर से जंगल सफारी के लिए शुल्क निर्धारित कर रखा है। इसके बावजूद कई बार पर्यटकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।
राजससमंद जिले के कुंभलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य में पर्यटकों को जंगल सफारी कराई जाती है। जंगल सफारी के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। वन विभाग की ओर से वर्तमान में 6.30 से 9.30 बजे तक और 2.30 से 4.30 बजे तक का एंट्री टाइम है। सप्ताह के अंत अथवा छुट्टियों के दौरान सैकडों पर्यटक प्रतिदिन जंगल सफारी के लिए आते हैं। ऐसे में कई बार होटल आदि में ठहरने के दौरान वहीं से जंगल सफारी के लिए जिप्सी आदि बुक कराते हैं। वन विभाग की ओर से एक जिप्सी के 3725 रुपए निर्धारित कर रखे हैं, लेकिन होटल के माध्यम से बुकिंग आदि कराने के दौरान पर्यटकों से अधिक राशि वसूली जाती है। इसके चलते वन विभाग की ओर से अब एप तैयार करवाया जा रहा है। इससे पर्यटक यहां पर आने से पहले ऑनलाइन जंगल सफारी के लिए बुकिंग करा सकेंगे। इससे पर्यटकों पर पडऩे वाले अतिरिक्त भार से भी मुक्ति मिलेगी। उक्त योजना के इस माह के अंत अथवा जनवरी के प्रथम सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि कुंभलगढ़ को टाइगर रिजर्व बनाने की कवायद जारी है।
फैक्ट फाइल
- 10 हजार हेक्टेयर में फैला वन्यजीव अभ्यारण्य
- 22 किलोमीटर की होती है जंगल सफारी
- 2.30 घंटे लगते हैं एक बार सफारी में
- 06 लोगों को बैठाया जाता है जिप्सी में
- 53 जिप्सियों ने करा रखा है रजिस्ट्रेशन
एसएसओ आईडी से कर सकेंगे बुकिंग
वन विभाग के जानकारों के अनुसार वन विभाग की एफएमडीएसएस पोर्टल पर अन्य वन्यजीव अभ्यारण्य में जंगल सफारी के लिए बुकिंग की जाती है। उसमें राजसमंद के कुभलगढ़ को भी जोड़ा जा रहा है। इससे पर्यटक घर बैठे अपनी एसएसओ आईडी से जंगल सफारी की बुकिंग करा सकेंगे। वर्तमान में करीब तीन माह तक की बुकिंग हो सकेगी। इसके पश्चात इसे छह माह तक बढ़ाया जा सकता है। इससे पर्यटकों को होटल आदि के माध्यम से बुकिंग कराने मेंप पडऩे वाले अतिरिक्त भार से मुक्ति मिलेगी।
जल्द होगी ऑनलाइन बुकिंग शुरू
वन विभाग की ओर से एप तैयार करवाया जा रहा है। इससे जंगल सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे। बुकिंग के बाद पर्यटक सीधे गेट पर पर्ची दिखाकर एंट्री ले सकेंगे। इससे पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी और फायदा भी होगा। इसे जल्द शुरू करेंगे।
डॉ. ए. एन. गुप्ता, उप वन संरक्षक राजसमंद
Published on:
19 Dec 2022 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
