
पान की दुकान से ताला तोड़कर हजारों की चोरी
राजसमंद. कांकरोली बस स्टैंड के पास बीतीरात चोरों ने धमाल मचाया। यहां पान की दुकान का ताला तोड़कर सिगरेट, तम्बाकू, बीड़ी सहित करीब २५ हजार रुपए नकद चुरा ले गए। दुकानदान ने कांकरोली थाने में शिकायत की है। गौरतलब है कि करीब सवा महीनें पूर्व ही बस स्टैंड के पास से ही मोबाइल की दुकान पर भी चोरी हुई थी। हालांकि पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया था। लेकिन बस स्टैंड क्षेत्र में ताला तोड़कर हो रही चोरियां पुलिस की गस्त पर सवालिया निशान लगाती है।
द्वारकाधीश मंदिर कांकरोली के पीछे निवासी दिनेश सनाढ्य ने बताया कि उसकी दुकान राठासेण माता मंदिर के सामने सब्जी मंडी के पास है। शुक्रवार रात करीब दस बजे वह अपनी दुकान बंद कर गया। सुबह आकर देखा तो दुकान का ताला टूटा पड़ा था और सामान बिखरा था। दुकान से करीब सात हजार रुपए की सिगरेट और हजारों रुपए के तम्बाकू उत्पाद सहित २५ हजार रुपए कैस चोरी हो गए थे। इस पर उसने कांकरोली थाने में शिकायत की है। गौरतलब है कि इन दिनों शहर सहित जिले में चोरी की वारदातें बढ़ी है, यहां तक की चोर खेतों से तार तक चोरी कर रहे हैं।
Published on:
18 Jul 2020 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
