12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कुएं में मिला पैंथर शावक नहीं कर पा रहा शिकार

जन्तुआलय उदयपुर भेजा

2 min read
Google source verification
Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,

कुएं में मिला पैंथर शावक नहीं कर पा रहा शिकार

राजसमंद. केलवा के समीप सार्दुल रोड पर कालामगरा वीड़ा खेत पर स्थित कुएं से मंगलवार को रेस्क्यू किए गए पैंथर शावक को उदयपुर जन्तुआलय भेजा गया। इससे पूर्व मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात्रि को वनविभाग की टीम ने शावक को शिकार करवाकर देखा लेकिन वह शिकार नहीं कर पाया, इसपर उसे जन्तुआलय भेजा गया है। हालांकि शावक पूरी तरह से स्वस्थ्य बताया जाता है।
डीएफओ वन्यजीव फतेहसिंह राठौड़ ने बताया कि पैंथर शावक को रात्रि में छोडऩे से पूर्व तीन बार शिकार करवाने की कोशिश की गई, उसे एक छोटे शिकार के सामने छोड़ा गया, लेकिन वह शिकार नहीं कर पाया, जिस क्षेत्र में शावक कुएं में गिरा था, उस क्षेत्र का भी टीम ने दौरा किया लेकिन वहां कोई पैंथर भी नजर नहीं आया है। आमतौर पर शावक के बिछडऩे पर मादा पैंथर उसकी खोज में उस क्षेत्र में नजर आती है। गौरतलब है कि मंगलवार सुबह एक कुएं से पैंथर शावक के गुर्राने की आवाज किसानों ने सुनी, जिसपर किसानों ने कुएं में ंझांककर देखा तो वहां एक चट्टान पर शावक दुबक कर बैठा था। इस पर उन्होंने वन विभाग व पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सुबह करीब दस बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों की सहायता से शावक का रेस्क्यू किया, बाद में 12 बजे शावक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे राजसमंद पशु चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उपचार किया गया।


सहायक वनपाल से जब्त किए 60 हजार
राजसमंद. वन सुरक्षा समितियों द्वारा कराए गए विकास कार्यों का भुगतान करने की एवज मे कमीशन ऐंठने पर भीम सहायक वनपाल से 6 0 हजार रुपए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जब्त कर लिए।
एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली कि वन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय भीम में सहायक वन पाल महावीरसिंह राठौड़ द्वारा ग्राम सुरक्षा समिति के कार्यों के चेक देने की एवज में नकद कमीशन वसूला जा रहा है। उक्त राशि उसकी कार में रख दी गई, जिसे लेकर कार से पैतृक गांव नीमड़ी, चादावतान, डेगाना (नागौर) जाएंगे। सूचना पर एसीबी दल राजसमंद से भीम पहुंच गया और सहायक वनपाल के कार की आकस्मिक जांच की गई, जिसमें 6 0 हजार रुपए नकद मिले, जिसके सबंध में सहायक वनपाल द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। इस पर एसीबी द्वारा उक्त राशि जब्त कर ली गई।