
चारभुजा स्थित जोज भीलों का वालरा में मृत पड़ी बकरियां
चारभुजा. ग्राम पंचायत खरनोटा के राजस्व गांव के 20 घरों की बस्ती जोज भीलों का वालरा में बीती रात एक केलूपोश मकान में बंधी बकरियों पर पैंथर ने घुसकर हमला बोल दिया।
सरपंच सोहनलाल गुर्जर ने बताया कि मोहनलाल पुत्र खीमालाल भील की बकरियां केलूकोश मकान में बंधी हुई थी। रात्रि में पैंथर ने ऊपर से अंदर कूदकर वहां खड़ी 17 बकरियों का शिकार कर लिया। एक बकरी को अपने साथ ले गया। दो बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गई। मोहनलाल ने जब सुबह उठकर बाड़ेनुमा कमरे का किवाड़ खोलने की कोशिश की तो वह नहीं खुला। किवाड़ को धक्का देकर बड़ी मुश्किल से खोला तो अंदर का नजारा देखकर हक्का-बक्का रह गया। दो बकरियां घायल पड़ी हुई मिली। 17 बकरियां मर चुकी थीं। एक बकरी को पैंथर उठाकर ले गया। सूचना मिलने पर मौके पर वन विभाग के तेजा का गुड़ा से वनपाल देवेंद्र सिंह पहुंचे। पशुधन चिकित्सक को बुलाकर सभी का पोस्टमार्टम करवाया। सरपंच सोहनलाल गुर्जर ने सरकार से निर्धन परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
विद्युत पोल में करंट से भैंस की दर्दनाक मौत
आमेट. नगर में बीते 3 दिनों से हो रही बारिश के बाद रविवार को रेलवे स्टेशन के पास रेबारियों की ढाणी में 11 हजार वॉल्ट की बिजली लाइन में फॉल्ट होने के बाद पोल में आए करंट से एक भैंस की मौत हो गई। शंभूलाल पुत्र पोकरलाल रेबारी भैंसों को पानी पिलाने के लिए खेत पर ले जा रहा था। रास्ते में लगे बिजली पोल में आ रहेकरंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पोल में करंट की सूचना विद्युत निगम को दी, जिस पर लाइन बंद करवाई गई। लाइनमैन दिनेश रेगर, पार्षद मांगीलाल रेबारी सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
Published on:
20 Mar 2023 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
