
Shrinathji Temple Nathdwara प्रभु श्रीनाथजी मन्दिर में गत दिनों ठाकुरजी का फोटो लेने और सोशल मीडिया पर वायरल करने की घटना के बाद मन्दिर की सुरक्षा एवं जांच व्यवस्था को मन्दिर प्रसाशन की ओर से और भी सख्त कर दिया गया है।
मंदिर प्रशासन की ओर से इसके तहत मन्दिर के प्रीतम पोली गेट पर नया डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगवाया गया तथा 4 नए हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर भी लिए गए हैं, जिससे मन्दिर में प्रवेश करने वाले सभी वैष्णवों एवं दर्शनार्थियों की पुख्ता जांच होने के बाद भी वे मदिर में प्रवेश कर पाएंगे।
उल्लेखनीय है कि मन्दिर में मोबाइल लेकर जाना वर्जित है। इसके लिए मंदिर प्रशासन ने वैष्णवों से अपील की है कि वे दर्शन करने मन्दिर आएं तो अपना मोबाइल होटल या काउंटर पर जमा कराकर मन्दिर में दर्शन के लिए प्रवेश करें। वहीं, श्रीनाथ गार्ड्स व सुरक्षा कर्मियों को भी निर्देश दिए हैं कि दर्शनार्थियों के प्रवेश के समय उनकी जांच बराबर होनी चाहिए। वहीं, रविवार को मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास एवं तिलकायत सचिव लीलाधर पुरोहित व कमण्डिंग श्रीनाथ गॉर्डस व सुरक्षा अधिकारी ने मन्दिर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण भी किया।
मंदिर में मोबाइल ले जाकर ठाकुरजी की मूर्ति का वीडियो बनाने और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का मुदृा पत्रिका ने उठाया था। इसके बाद मंदिर मण्डल प्रशासन ने कदम उठाते हुए यह नई व्यवस्था लागू की है।
Published on:
19 Feb 2024 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
