27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डबल इंजन सरकार का पहला कार्यक्रम : चार में से पहुंचे तीन विधायकों ने दिखाई मोदी के गारंटी रथों को हरी झण्डी

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज : दो गारंटी रथ 26 जनवरी तक जिलेभर में जाकर करेंगे केन्द्र की योजनाओं का प्रचार

2 min read
Google source verification
vbsy.jpg

भाजपा की डबल इंजन सरकार का पहला राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुआ। दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जयपुर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअली सम्बोधित किया। विकसित भारत संकल्प की राज्यव्यापी यात्रा के तहत मोदी की गारंटी के दो रथ जिलेभर में केन्द्र की योजनाओं के प्रचार-प्रसार और लाभार्थियों को जोडऩे के लिए विधायकों ने जिला कलक्टे्रट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किए।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा, विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथों को हरी झंडी भले ही वे दिखा रहे हैं, पर इसकी कमान अब हर भारतीय के हाथ में है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी की गारंटी, गारंटी पूरा होने की गारंटी’ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने छोटे व्यवसायों के उत्थान की दिशा में कई कदम उठाए। छोटे व्यापारियों को बैंकों से जोड़ कर सुलभ ऋण सुनिश्चित किया, जिससे आर्थिक प्रगति हो सकी। केंद्र सरकार की योजनाओं ने समाज के हर वर्ग की कल्याण की दिशा में कार्य किया है।

कलक्ट्रेट परिसर में हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लाइव सुना। पहले मुख्य सचिव उषा शर्मा और बाद में मुख्यमंत्री शर्मा ने सम्बोधित किया। मोदी ने देश के अलग-अलग हिस्सों से जुड़े विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया। कार्यक्रम में कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ नहीं पहुंचे, जबकि बाकी तीन विधायकों की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ।
अधिकांश जनप्रतिनिधियों के आने से पहले ही मुख्य सचिव का भाषण खत्म हो चुका था। उन्होंने भारत संकल्प यात्रा के बारे में विस्तृत ब्योरा दिया। इस मौके पर जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना, जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, नगर परिषद आयुक्त आरके मेहता सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

3 बजे शुरू कार्यक्रम में कौन, कब पहुंचा?

2:45 बजे जिला कलक्टर पहुंचे
3:20 जिला प्रमुख रतनी देवी जाट आईं
3:22 पर भाजपा जिलाध्यक्ष मान सिंह बारहठ की दस्तक
3:24 बजे भीम विधायक हरिसिंह आए
3:28 बजे राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी पहुंचीं
3:54 बजे नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ पहुंचे, तब मुख्यमंत्री का भाषण चल रहा था।
3:59 बजे सीएम का भाषण खत्म हुआ
4:00 बजे प्रधानमंत्री मोदी जुड़े और लाभार्थियों से संवाद
23 मिनट तक मोदी ने लाभार्थियों से की बातचीत
22 मिनट तक मोदी ने किया सम्बोधित
5.00 बजे कार्यक्रम समाप्त

विधायकों का स्वागत
नवनिर्वाचित तीनों विधायकों का सरकार के पहले कार्यक्रम में स्वागत-अभिनंदन हुआ। जिला प्रमुख रतनी देवी जाट व भाजपा जिलाध्यक्ष मान सिंह बारहठ की भी अगवानी की गई। तीनों विधायकों में से केवल भीम विधायक हरि सिंह रावत ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

हर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन तय करेंगे- हरि सिंह
भीम विधायक हरि सिंह रावत ने इस मौके पर कहा कि शिक्षा, सडक़ एवं रोजगार सहित हर क्षेत्र में विकास होगा। हर गांव तक सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे व अधिकतम लोगों तक लाभ पहुंचाएंगे। रावत बोले, वह और उनकी टीम लोगों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करेंगे।

पीएम ने किया इन योजनाओं का जिक्र
प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया, स्टेंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत योजना शहरी, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, अटल मिशन, जनौषधि, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, आरसीएस उड़ान, वंदे भारत ट्रेन एवं अमृत भारत स्टेशन, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, प्रधानमंत्री उज्ज्वला ओजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर।