
STING : 40 रुपए ज्यादा दो, रातभर शराब लो : स्टींग ऑपरेशन में चौंकाने वाला खुलासा
राजसमंद. बीच शहर के शराब दुकान पर जहां शटर के नीचे से शराब बेची जा रही है, तो कई जगह रात 10 से 12 बजे तक दुकान के शटर खुले है, जहां बेरोकटोक धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है। पुलिस चौकी के बगल में रात दस बजे तक शराब की दुकान खुली मिली। यहीं नहीं, पीपरड़ा में हाइवे किनारे ढाबे के पिछवाड़े अवैध शराब का ठेका चल रहा है, जहां से रातभर खुलेआम शराब बिक रही है। रात में कब तक शराब उपलब्धता के सवाल पर सेल्समैन बोले कि वे दुकान के अलग बगल में ही सोते हैं, जहां रातभर कभी भी आओ और बीयर की बोतल 140 रुपए में ले जा सकते हो। इससे पुलिस और आबकारी महकमे की मिलीभगत को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
--------------------------------------------------------
यहां 10 बजे तक खुला था शटर
10.09 बजे पुलिस चौकी का मुख्य द्वार खुला था। उसके बगल में महज बीस से तीस कदम पर शराब की दुकान, जिसका शटर खुला था। उसके बगल में होटल है, जहां बैठ कर शराब पीने की खास व्यवस्था है।
ग्राहक : बीयर चाहिए, किंगफिशर दो।
सेल्समैन : ये लो।
ग्राहक : कितने ?
सेल्समैन : 120
ग्राहक : 100 रुपए ही काफी है।
सेल्समैन : हां, है.. कुछ देर रूक कर बोले- 130 रुपए लगते हैं, मगर क्या करें। जाते वक्त आ गए हो। इसलिए 120 रुपए ले रहा हूं।
ग्राहक : एक सौ दस ले लो ?
सेल्समैन : नहीं बोलते हुए बोतल हाथ में पकड़ा दी।
ग्राहक : टोबक कितने की है।
सेल्समैन : है ही नहीं।
ग्राहक : यह तो गर्म है, ठंडी नहीं है क्या।
सेल्समैन : नहीं है भाई।
----------------------------------------------------------------------
11.05 बजे मुख्य दुकान बंद, अवैध खुली
पीपरड़ा में पेट्रोल पम्प के ठीक सामने हाइवे आठ से दो सौ तीन सौ मीटर की दूरी पर शराब की अधिकृत दुकान है। 11.05 बजे शटर डाउन कर सेल्समैन बाइक लेकर सामने मिल गए, जिन्होंने पूछा क्या चाहिए। बोले कि चार-पांच बियर। ये बंद है, मगर बीयर चाहिए तो हाइवे मेरे पीछे आ जाओ। हाइवे किनारे बाइक खड़ी कर किसी को कॉल किया और बोले कि कहां है, तीन चार बियर चाहिए। मैंने तो शटर डाउन कर दिया और खाना खाने जा रहा हूं। मैं दुकान के बाहर ही हूं। .... कुछ देर बतियाने के बाद सेल्समैन बोला कि 150 रुपए बियर के लगेंगे चाहिए तो लाऊं। इस पर 130 से 140 रुपए में बियर देने की कई बार गुजारिश की, मगर वे एक ही बात पर अडिग रहे कि चाहिए तो 150 देने ही पड़ेंगे। फिर बोले चलो दे दो भाई। सेल्समैन बोला- एक जना मेरे साथ आ जाओ, बाकी सब यही खड़े रहो। हाइवे के ठीक सामने पेट्रोल पम्प के बगल में ढाबा था, जहां एक तरफ रसोईये के द्वारा रोटियां सेंकी जा रही थी, तो दूसरी तरफ टेबल पर बैठे लोगों को भोजन की थालिया दी जा रही थी। होटल में जाकर सेल्समैन ने छोटी खिडक़ी खोली ओर बोले यहां आ जाओ। वहां जाकर देखा तो होटल के पीछे शराब की दुकान थी, जहां बीयर ठंडी करने के लिए बकायदा डी फ्रीजर लगा हुआ था और शराब की दुकान की तरह सभी तरह की अंगे्रजी शराब के ब्रांड का स्टॉक भी रखा हुआ, जिसके मुख्य द्वार का शटर डाउन था, मगर खिडक़ी से जिसको जितनी चाहिए, खुलेआम शराब बेची जा रही है।
सेल्समैन से बातचीत के कुछ अंश
ग्राहक : बीयर चाहिए कितने लोगे।
सेल्समैन : 150 रुपए लगेंगे।
ग्राहक : इससे कम नहीं होंगे, क्या।
सेल्समैन : मैं खाना खाने जा रहा हूं। मेरी दुकान बंद कर ली, पर मैं व्यवस्था करवा रहा हूं। इसलिए 150 ही लगेंगे।
ग्राहक : ठीक है दे दो, हम होटल में ही आए।
सेल्समैन : नहीं, सिर्फ एक जना आ जाओ।
ग्राहक : रात में कब तक खुली रखते हो दुकान।
सेल्समैन : शराब दुकान के बाहर ही खाट लगाकर सोता हूं, जब चाहो आकर ले जाना। यहां सिर्फ 140 रुपए ही लगेंगे।
ग्राहक : क्यों तो आपने अभी 150 क्यों लिए।
सेल्समैन : यह मेरी दुकान नहीं है। अभी मैं खाना खाने जा रहा हूं। इसलिए कुछ देर बंद रहती है। बाकी मैं यही मिलता हूं। रात में हर वक्त।
----------------------------
दुकानदार के खिलाफ करेंगे कार्रवाई
कोई भी शराब की दुकान रात आठ बजे बाद नहीं खुल सकती। अगर किसी ने खोली, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। हाइवे किनारे भी कोई दुकान नहीं है और कोई अवैध तरीके से बेच रहा है, तो इसकी धरपकड़ की जाएगी।
रियाजुद्दीन उस्मानी, जिला आबकारी अधिकारी राजसमंद
Published on:
08 Jun 2018 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
