
rajsamand
राजसमंद।मार्बल माइनिंग क्षेत्र में
पुलिस की कमजोर गश्त के चलते महंगे सिग्मेंट, प्लेट, लोहे के रस्से, कॉपर तार, नकदी
की चोरी व नकबजनी की वारदातें दिनोंदिन बढ़ रही है। पुलिस की बेपरवाही के चलते
उद्यमियों के साथ आमजन में भी चोरी, लूट, डकैती को लेकर डर व दहशत व्याप्त होने लग
गई है।
पुलिस अधिकांश प्रकरणों में शातिरों तक पहुंच ही नहीं पा रही है।
बदमाश चोरी, लूट व नकबजनी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुला चैलेंज कर रहे
हैं। गत छह माह में एक भी बड़ी चोरी का खुलासा नहीं होने से पुलिस की कार्यप्रणाली
ही सवालों के घेरे में आ गई है। नवम्बर 2014 से अब तक केलवा, पसंूद, मोरचणा, तासोल,
मोखमपुरा, उमराया, तलाई क्षेत्र में चोरी, लूट, नकबजनी की अधिकतर वारदातें में
पुलिस कोई सुराग नहीं जुटा सकी।
केलवा थाना पुलिस की निष्क्रीयता के
चलते चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी की वारदातें काफी बढ़ गई। यही कारण है कि मार्बल
खदान, कटर, गैंगसा युनिट पर आए दिन छिटपुट चोरियां हो रही है, जिनकी तो पुलिस थाने
में एफआईआर ही नहीं है।
दो माह में एक ही जगह चार बार चोरी
केलवागढ़ स्थित जीएस मार्बल खदान पर दो माह में चार बार चोरी हो गई,
लेकिन पुलिस एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर सकी। खदान मालिक महावीरसिहं राठौड ने
दी रिपोर्ट के मुताबिक दो दिन पहले 55 हजार की करीब दो सौ फीट लंबी कॉपर कीकेबल
चोरी हो गई। पूर्व में सवा लाख की कॉपर केबल चोरी होने के प्रकरण पहले ही थाने में
दर्ज है। सप्ताहभर पहले संदीप मार्बल खदान से 70 हजार की कॉपर केबल, एक पखवाड़ा
पहले चावंडा मार्बल खदान से 50 हजार की कॉपर केबल व दो माह पहले एसआर मार्बल
केलवागढ़ से एक लाख की केबल चोरी हुई। इससे खान उद्यमियों में पुलिस के प्रति
आक्रोश है।
सिग्मेंट- कॉपर केबल पर नजर
मार्बल खदान, गैंगसा व
कटर से बदमाश महंगे सिग्मेंट, कॉपर केबल ही चुराई गई है। कुछ मार्बल प्रतिष्ठानों
से नकदी, लोहे के उपकरण भी ले गए है। मोबाइल के साथ दुकानों में भी सेंधमारी कर
हजारों रूपए के सामग्री चुरा ले गए।
एटीएम तोड़ने का प्रयास
केलवा के बीच बाजार में स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा के शटर का तोड़कर तोड़ने
के प्रयास किए। एटीएम मशीन से नकद राशि निकालने के लिए तोड़ तोड़ की, तभी पुलिस के
पहुंचने से चोर फरार हो गए। इसी तरह 18 दिसंबर 2014 को एसबीबीजे के एटीएम को तोड़कर
चोरी का प्रयास किया। हालांकि नकदी चोरी नहीं हुई, मगर पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं
जुटा सकी।
गश्त के लिए अतिरिक्त वाहन
मार्बल माइनिंग क्षेत्र
में पुलिस गश्त व्यवस्था के लिए मार्बल माइंस ऑनर्स एसोसिएशन, मार्बल गैंगसा
एसोसिएशन द्वारा दो वाहन केलवा थाने को उपलब्ध कराए गए। वाहनों की पर्याप्त सुविधा
होने के बावजूद पुलिस क्षेत्र के सुरक्षा को लेकर ही गंभीर नहीं है।
चोरी, लूट,
नकबजनी की घटनाओं का अनुसंधान जारी है, जल्द से जल्द आरोपितों को पकड़ने का प्रयास
किया जाएगा।चंदनसिंह, पुलिस उपाधीक्षक कुंभलगढ़
प्रमुख चोरियां
19 नवम्बर : सियाणा बस स्टेण्ड पर रामदेव मोबाइल दुकान के दीवार में
छेद कर 2 लाख के मोबाइल चोरी
23 नवम्बर : बामनटूकड़ा स्थित सिंघवी स्टोन मार्बल
गैंगसा की खिड़की तोड़ एक लाख 96 हजार रूपए नकद चोरी।
23 नवम्बर : बामन टूकड़ा
स्थित वीके मार्बल गोदाम के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर 25 हजार की एलसीडी चोरी
26 नवम्बर : देवपुरा बस स्टैंड अम्बिका डायमंड टुल्स शॉप का शटर तोड़कर एक लाख
रूपए के सिग्मेंट चोरी।
10 दिसम्बर : बामनटूकड़ा स्थित नवल मार्बल गोदाम से 35
हजार व नाकोड़ा मार्बल से 25 हजार के सिग्मेंट व राजगढ़ मार्बल गोदाम के ताले
तोड़कर नकदी व उपकरण चोरी।
11 दिसम्बर : मोखमपुरा स्थित गुप्तेश्वर व्हील
ब्रेजिग गोदाम में तीन लोगों को बधक बनाकर गोदाम में 2 लाख के सिग्मेंट, 10 हजार के
चांदी के सिक्के, भुखंडवाला व्हील ब्रेजिग से 6 0 हजार के सिग्मेंट, मयुरा मार्बल,
मातेश्वरी मार्बल, पूजामार्बल से करीब साठ हजार रूपए से ज्यादा की चोरी।
18
दिसम्बर : स्टेट बैक ऑफ बीकानेर का एटिएम जो केलवा बस स्टेण्ड पर लगा हुआ है वहा पर
चोरों के द्वारा एटीएम मषीन को तौड कर तहस नहस कर दिया और जब सेफ तौडने की कोषिष
की। पुलिस के आने से लुटने से बचा एटिएम।
12 मार्च 2015 उमराया स्थित मार्बल
माईन्स ऑनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष की मार्बल माईन्स को भी चोरों ने नही छोडा जहा से
चालु लाईन से बिजली की डिपी को तौड लाखों रूप्ये का कॉपर अज्ञात चौर ले गये।
17
फरवरी : तासोल रोड पसंूद स्थित ठाकुर मार्बल फैक्ट्री से 20 किलो सिग्मेंट चोरी हो
गए।
10 जून : आत्मा में मकान का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश लाखों रूपए की चोरी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
