
चारभुजा मंदिर विस्तार योजना साबित हो रही छलावा!
राजसमंद/चारभुजा. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया अपने चुनाव प्रचार का आगाज राजसमंद जिले के चारभुजा मंदिर से ही करती आईं हैं। इस मंदिर से उनका गहरा जुुड़ाव माना जाता है, वह प्रभु के दर्शन करने के बाद प्रदेश में चुनावी मैदान पर उतरी हैं और उन्हें सफलता भी मिली है। उसके बाद भी चारभुजा मंदिर विस्तार को लेकर की गई घोषणाएं अभीतक छलावा साबित हो रही हैं। वर्ष 2003 में मुख्यमंत्री राजे ने पहली बार चारभुजा मंदिर विस्तार योजना की घोषणा करते हुए १७ करोड़ रुपए पारित किए, लेकिन काम महज २० लाख रुपए का हुआ। सिंधिया दोबारा मुख्यमंत्री बनी और फिर उन्होंने मंदिर विस्तार योजना की धुन छेड़ते हुए ३० करोड़ रुपए के प्रस्ताव पास किए, लेकिन जमीनी हकीकत में कोई काम नहीं हुए, और फिर चुनावी बिगुल बजाने का समय आया तो छह माह पूर्व मंदिर विस्तार योजना का दायरा सीमित करते हुए पौने सात करोड़ रुपए पारित किए जिसका काम भी काफी मंथर गति से चल रहा है।
वर्ष २०१५ में ३० करोड़ का बजट
वर्ष २०१३ में वसुंधरा सरकार फिर सत्ता में आई और योजना विस्तार पर काम शुुरू करते हुए ३० करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति हुई। योजना के तहत भोपजी की भागल से रोकडिय़ा हनुमान, सेवन्त्री रोड पर बाइपास सडक़ निर्माण कार्य के लिए 38 7.79 लाख रुपए, दूधतलाई सौन्दर्यीकरण व यात्रियों की आवाजाही के लिए रिंग रोड के लिए 58 7.15 लाख रुपए, खरडों का चौराहा, तलाई, रामीतलाई, रोकडिय़ा हनुमान बाइपास पर सडक़ निर्माण के लिए 342.21 लाख रुपए, बस स्टैण्ड चारभुजा से रोकडिय़ा हनुमान तक सीसी सडक़ के लिए 370.79 लाख रुपए, पार्किंग व सुलभ कॉम्प्लेक्स के लिए करीब 46 .34 लाख रुपए, चारभुजा से सेवंत्री रोड रामी तलाई दूधतलाई रिंग रोड 8 4.55 लाख रुपए तथा गढबोर से पड़ासली सडक़ के लिए 1225.6 5 लाख रुपए की मंजूरी हुई है, लेकिन इसमें कोई काम पूरा नहीं हुआ।
अब पौने सात करोड़ रुपए का बजट
छह माह पूर्व फिर से मंदिर विस्तार योजना का काम शुरू करवाया गया। इसबार ५ करोड़ ८० लाख रुपए निर्माण कार्य के लिए तथा १ करोड़ रुपए का बजट सौर ऊर्जा की लाइटिंग के लिए दिया गया है। विस्तार योजना का काम भी अभी २० फीसदी ही पूरा हो पाया है।
अब होने हैं ये काम
-बस स्टैंड स्थित देवस्थान की धर्मशाला में १ करोड़ से मरम्मत कार्य।
-एक करोड़ रुपए से चारभुजा में सौर ऊर्जा लाइट लगवाना।
-दूध तलाई, बस स्टैंड व रामी तलाई के पास ५ सुुलभकॉम्लेक्श का निर्माण।
-बस स्टैंड की पार्किंग में चारदिवारी का काम।
-दूध तलाई में सीढ़ी और दर्शकदीर्घा बनवाने का काम।
-मंदिर परिसर सहित दूध तलाई में फव्वारे व लाइटिंग करवाना।
-मंदिर परिसर में बने रसोई घर का पक्का निर्माण करवाना।
-चारभुजा मंदिर की दीवारों, फर्श मीरा चौक, मंदिर चौक, होली चौक में चारो ओर पत्थर लगवाना व मरम्मत तथा मंदिर में सीसीटीवी कैमरे आदि लगाने का काम सहित अन्य काम होने हैं।
विस्तार योजना की जमीनी हकीकत
बस स्टैंड के पास स्थित देवस्थान विभाग की धर्मशाला की मरम्मत होनी है। यहां बने करीब ६५ कमरों में से कुछ में प्लास्टर हो गया है जबकि अभी पूरी इमारत देखने में खंडहर लगती है, रविवार को जब पत्रिका टीम मौके पर पहुुंची तो कुछ मजदूर भूतल के कमरों में प्लास्टर का काम कर रहे थे। सौर ऊर्जा के लिए कुछ स्थानों पर पोल लगा दिए गए हैं, जबकि अन्य काम शेष है। मंदिर में पत्थर आदि बदलने का काम चल रहा है। दूध तलाई में कुछ स्थान पर महज सीढिय़ां बनाकर काम बंद कर दिया गया है।
जमीनी हकीकत में कुछ नहीं...
मंदिर विस्तार योजना में जमीनी हकीकत में कोई काम नहीं हुआ है। छह माह पूर्व करीब पौने सात लाख रुपए आए बताए जा रहे हैं, जिससे मंथर गति से काम अब शुरू हुआ है। जबकि योजना वर्ष २००३ से चल रही है।
गोपाल गुर्जर, स्थानीय निवासी
20 लाख के ही काम हुए थे...
मंदिर विस्तार योजना की घोषणा वर्ष २००३ में वसुंधरा सरकार ने की थी तथा १७ करोड़ रुपए की स्वीकृति हुई, लेकिन महज २० लाख रुपए के काम हुए और राशि बजट अवधि समाप्त होने से वापस हो गई। अब छह माह पूर्व काम शुरू हुआ है, उसमें भी पैसे की सिर्फ बर्बादी की जा रही है।
हीरालाल गुर्जर, पूर्व सरपंच, चारभुजा
सेवन्त्री चारभुजा मार्ग बन्द
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की 4 अगस्त को राजस्थान गौरव यात्रा को लेकर शनिवार को बसस्टैण्ड से डाकोतिया दरवाजा तक सीसी रोड का कार्य चलने से मार्ग पर यातायात व्यवस्था पूर्णतया बन्द रही, जिससे यात्रियों को सैवन्त्री जाने के लिए एक किमी पैदल चल कर विद्यालय के बाहर से वाहन पकडऩे पड़े। यह क्रम 1 अगस्त तक चलेगा। मार्ग बंद होने से गुजरने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।
Published on:
30 Jul 2018 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
