11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

GOOD NEWS : एक समाज, एक जाजम, एक मंच का नारा : रावत सेना का शक्ति प्रदर्शन : पुष्कर से जोजावर तक महारैली

नरवर से दिवेर तक एवं देशभर में उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, कर्नाटक से भी रावतों को जोडऩे का आह्वान

2 min read
Google source verification
Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand news in hindi,Latest News rajsamand,rajsamand latest news in hindi,

भीम. रावत सेना का राष्ट्रीय समागम जोजावर में हुआ। इसमें संस्थापक महेंद्र सिंह रावत, अध्यक्ष गोपाल सिंह सेदरिया, संयोजक कुंदन सिंह मुहामी, प्रवक्ता हरिसिंह, मगरा विकास मंच अध्यक्ष जसवन्त सिंह मण्डावर, मारवाड़ के युवा नेता रूप सिंह करमाल, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष भंवर सिंह कारवाड़ा, महासभा युवा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह फुलाद, महिला प्रतिनिधि मण्डावर सरपंच प्यारी रावतए, भीम सरपंच गिरधारी सिंह बतौर अतिथि मौजूद थे। समागम को संबोधित करते हुए संस्थापक महेंद्र सिंह ने कहा कि देशभर में फैले रावत समुदाय को एक जाजम पर लाने एवं एकता की मिसाल पेश करने के लिए रावत सेना गठित की है। समाज में नई क्रांति का संचार कर नई ऊंचाइयों पर ले जाने की जरूरत है। अध्यक्ष गोपाल सिंह सेदरिया ने समाज की आन-बान और मर्यादा के अनुरूप कार्य कर गौरव को पहचान दिलाने का आह्वान किया। संस्थापक कुंदन सिंह ने नरवर से दिवेर तक एवं देशभर में उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, कर्नाटक से भी रावतों को जोडऩे की बात कही। मण्डावर सरपंच ने एक मशाल, एक समाज, एक जाजम की बात के साथ महिला शक्ति को आगे आकर शराबमुक्त समाज बनाने का आह्वान किया। संचालन सुमेर सिंह व भीम सिंह करमाल ने किया। आभार रूप सिंह करमाल व भंवर सिंह कारवाड़ा ने जताया।

आठ विधानसभाओं में शक्ति प्रदर्शन
रावत सेना ने आठ विधानसभा क्षेत्रों पुष्कर, नसीराबाद, मसूदा, ब्यावर, जैतारण, भीम, आसींद में जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया तथा रविवार अलसुबह ब्रह्मा मंदिर पुष्कर से महारैली का आगाज करते हुए कामलीघाट, करमाल चौराहा से समागम स्थल जोजावर में शाम साढ़े चार बजे पहुंची। महारैली का जगह-जगह भव्य स्वागत तथा पुष्पवर्षा की गई। विभिन्न नगरों में सर्वसमाज ने भी भव्य स्वागत किया। भीम में मुस्लिम समुदाय ने पुष्पवर्षा की। सैकड़ों गाडिय़ों के 20 किमी लम्बे काफिले से समाज की एकता का संदेश दिया। चारों ओर महारैली व समागम की चर्चाएं रही।

कामलीघाट में भी भव्य स्वागत
रावत सेना के राष्ट्रीय समागम जोजावर, पाली में भाग लेने जा रहे रावत सेना प्रमुख महेंद्र सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों का कामलीघाट चौराहे पर भव्य स्वागत हुआ। यहां रावत सेना भीम-देवगढ़ के पदाधिकारियों ने पुष्पवर्षा भी की।

वैचारक मतभेद भुलाने का आह्वान
मंच से वैचारिक मतभेद पैदाकर समाज के एकता में खलल डालने के कुत्सित प्रयास की निंदा की गई। वक्ताओं ने वैचारिक मतभेद भुलाकर अलग-अलग राज्यों में निवासरत समाजजनों को राष्ट्रीय पहचान के लिए एकजुट होने का संकल्प दिलाया।

ये भी थे उपस्थित
पूर्व युवा अध्यक्ष डूंगर सिंह कोटड़ा, वेदप्रकाश सिंह मसूदा, महादेव सिंहए, किशोर सिंह, ब्रजपाल सिंह कालिंजर, धर्मेंद्र सिंह लमाना, अभिनेता करण सिंह, टीकमसिंह कड़ीवाल, देवी सिंह जवाजा, पंसस बसंत सिंह बड़ाखेड़ा, प्रेम सिंह जवाजा, पवन सिंह कोटड़ा, लूम्ब सिंह मण्डावर, चमन सिंह माधौपुरा, जसवन्त सिंह राणा, कर्नाटक प्रभारी हेम सिंह कोटड़ा, जितेंद्र सिंह पंवार, अजमाल सिंह कामलीघाट, राजसमन्द जिला अध्यक्ष फतह सिंह सुजावत सहित उदयपुर , राजसमन्द, सेंदड़ा, मसूदा, बांदनवाड़ा, नसीराबाद, कोटा , अजमेर , जयपुर, पाली, जोधपुर , दिल्ली, आगरा, शिवपुरी, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।