29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समर्थन मूल्य पर 250 क्विंटल चने की हुई खरीद, रजिस्ट्रेशन जारी

- 850 किसानों ने चना, 12 ने सरसों की बिक्री के लिए कराया रजिस्ट्रेशन, वर्तमान में रेलमगरा उपखण्ड में हो रही खरीद, सोमवार को होगी जिले में खरीद शुरू

2 min read
Google source verification
समर्थन मूल्य पर 250 क्विंटल चने की हुई खरीद, रजिस्ट्रेशन जारी

 राजसमंद के रेलमगरा में समर्थन मूल्य पर खरीद के दौरान निरीक्षण करते अधिकारी व अन्य।

राजसमंद. जिले के रेलमगरा उपखण्ड में समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो गई है, जबकि सोमवार से पूरे जिले में खरीद शुरू होगी। रेलमगरा क्षेत्र में अब तक 12 किसानों से 250 क्विंटल चना खरीदा गया है। जिले में अब तक 862 किसानों ने समर्थन मूल्य पर बिक्री के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें भी गेहूं की खरीद के लिए एक भी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है।
सरकार की ओर से किसानों को उपज का सही मूल्य दिलाए जाने के उद्धेश्य से सोमवार से समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू की गई। रेलमगरा उपखण्ड मुख्यालय पर बुधवार शाम तक 12 किसानों से 250 क्विंटल चना की खरीद की गई है। वर्तमान में प्रतिदिन 10 किसानों को बिक्री के लिए बुलाया जा रहा है। आगामी सोमवार से इनकी संख्या बढ़ाकर 20 कर दी जाएगी। साथ ही शेष स्थानों पर भी खरीद शुरू हो जाएगी। खरीद के बाद समर्थन मूल्य पर जिंसों की खरीद की राशि काश्तकार के सीधे बैंक खाते में आएगी। राजसमंद डिपो अधिकारी संदीप और दिनेश कुमार ने खरीद केन्द्र पर जिंसों का निरीक्षण किया।

गेहूं के रजिस्ट्रेशन का इंतजार
जिले में अब तक 862 किसानों रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इसमें भी 850 चना खरीद के लिए और 12 किसानों ने सरसों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि गेहूं के लिए अभी तक एक भी किसान ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। सरकार ने समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 5450 सरसों, 5335 चना और 2125 रुपए क्विंटल गेहूं के निर्धारित किए हैं। जिले में कांकरोली, मदारा, कुरज में सेंटर बनाए गए हैं। क्रय विक्रय समिति पर भी गेहूं की खरीद की जाएगी। इसके लिए रेलमगरा, नाथद्वारा, जीएसएस राज्यावास, जीएसएस ओड़ा, जीएसएस पीपली डोडियाना, जीएसएस कोटड़ी, जीएसएस कुंवारिया पर गेहूं की खरीद की जाएगी। इन सेंटरों पर चना व सरसों के साथ ही गेहूं की खरीद भी होगी। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में चना व सरसों की खरीद के लिए जीएसएस पर संग्रहण केन्द्र बनाए गए हैं। जिले के राज्यावास कुंवारिया, ओड़ा, लाप्स्या, पीपली डोडिया, मदारा, कोटडी, कुंचोली, मंडियाणा, सालोर, नमाना में भी चना व सरसों के खरीद केन्द्र बनाए गए हैं।
सोमवार से बढ़ाएंगे किसानों की संख्या
जिले में अब तक 862 से अधिक किसानों के रजिस्ट्रेशन कराया है। रेलमगरा में अब तक 12 किसानों से खरीद की गई है। अभी तक 10 किसानों को बुलाया जा रहा है, जबकि सोमवार से पूरे जिले में खरीद शुरू हो जाएगी।
- मोहनकृष्ण जोशी, लेखापाल, क्रयविक्रय सहकारी समिति रेलमगरा

Story Loader