29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरखा बनी वरदान: तालाबों में आया उम्मीदों का पानी

राजसमंद जिले में मानसून ने आखिरकार अपनी धमक दिखा दी है। सोमवार को हुई जोरदार बारिश ने जहां धरती को हरियाली से ढक दिया, वहीं सूखे पड़े तालाबों में भी नई जान फूंक दी है

2 min read
Google source verification
Rajsamand Jheel

Rajsamand Jheel

राजसमंद. राजसमंद जिले में मानसून ने आखिरकार अपनी धमक दिखा दी है। सोमवार को हुई जोरदार बारिश ने जहां धरती को हरियाली से ढक दिया, वहीं सूखे पड़े तालाबों में भी नई जान फूंक दी है। राजसमंद झील, जो कभी अपनी ऐतिहासिक सुंदरता और जलभराव के लिए जानी जाती थी, उसमें पानी का स्तर अब लगातार बढ़ रहा है। ये आंकड़े बताते हैं कि नंदसमंद और चिकलवास जैसे बड़े जलाशयों में पानी की आवक ने इलाके को संभावित जल संकट से काफी हद तक राहत दी है। देवरी खेड़ा, खंडेल, बड़ा तालाबा, लक्ष्मी सागर, तेजरलाइ और समेलिया जैसे पांच तालाब अभी भी खाली हैं। इसके बावजूद जिले के अन्य जलस्रोतों में अच्छी आवक से लोगों में खुशी का माहौल है। इधर, जिले के कई रमणीय स्थलों पर झरने भी चल पड़े हैं, जिन्हें देखने के लिए ग्रामीण और पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। बारिश से हरियाली और जलस्तर बढ़ने से किसानों को भी उम्मीद बंधी है कि आने वाले दिनों में खेती में आसानी होगी।

राजसमंद झील में आधा मीटर पानी और बढ़ा

12 जुलाई 2025 तक राजसमंद झील का गेज 14.90 फीट पर अटका था, लेकिन 15 जुलाई तक यह बढ़कर 15.40 फीट तक पहुंच गया है। यानी महज तीन दिन में 0.50 फीट की बढ़ोतरी हुई जो बीते साल की तुलना में कहीं बेहतर संकेत माना जा रहा है।

नंदसमंद और चिकलवास ने भी दिखाया दम

  • नंदसमंद झील, जो जिले के बड़े जलाशयों में गिनी जाती है, उसमें भी शानदार आवक देखी गई है।
  • 12 जुलाई को नंदसमंद का जलस्तर 12.70 फीट था, जो अब 15 जुलाई को बढ़कर 25.70 फीट हो गया। मतलब महज 72 घंटे में करीब 13 फीट पानी बढ़ा!
  • चिकलवास तालाब का जलस्तर 53.10 फीट से बढ़कर अब 55 फीट तक पहुंच गया है।

तालाबों में पानी आवक की स्थिति- कहां कितनी बढ़ी उम्मीद

तालाब का नामभराव क्षमता (फीट)12 जुलाई का स्तर15 जुलाई का स्तरअंतर
राजसमंद3014.9015.400.50
नंदसमंद3212.7025.7013.00
चिकलवास6453.1055.001.90
माताजी खेड़ा210.001.501.50
सांसेरा112.001.80-0.20*
कुण्डली165.0011.006.00
कालाभाटा186.008.002.00
नीमझर2312.0014.002.00
कुंवारिया70.001.501.50
लालपुर60.002.802.80
स्वरूप सागर80.001.001.00
भोपालसागर196.006.000.00
कुंठवा वीयर14.7614.7614.760.00
भीम टेंक16.506.006.000.00
भीम रपट3.503.503.500.00
देहरिया7.504.004.000.00
बाघेरी नाका32.8032.8032.800.00