26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजसमंद में देहातियों ने शहरियों से 2.49 फीसदी ज्यादा किया था मतदान, हार-जीत में यह फैक्टर भी रहेगा खास

Rajasthan Assembly Election 2023 सबसे अधिक नाथद्वारा शहर व ग्रामीण इलाके में पड़े वोट  

less than 1 minute read
Google source verification
evm.jpg

97 percent voting in last three elections

Rajasthan Assembly Election 2023 विधानसभा चुनाव-2023 के तहत जिलेभर में हुए मतदान में देहात के लोग आगे निकल गए। इनमें भी महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है। नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी मतदाताओं ने लगभग बराबर और पूरे जिले में सबसे अधिक मतदान किया।

भीम विधानसभा सीट के ग्रामीण क्षेत्र में कुल 1 लाख 52 हजार 767 मतदाताओं में से 65.54 पुरुषों व 75.54 फीसदी महिलाओं ने, कुम्भलगढ़ में 1 लाख 45 हजार 697 वोटर्स में से 66.46 पुरुष व 71.88 प्रतिशत महिलाओं ने, राजसमंद में एक लाख 39 हजार 287 मतदाताओं में से 76.68 पुरुष व 76.03 प्रतिशत महिलाओं तथा नाथद्वारा के देहात में 1 लाख 63 हजार 382 में से 77.08 पुरुष व 80.22 प्रतिशत महिला मतदान हुआ। शहरी क्षेत्र में भीम से 9 हजार 521 वोटर्स में से 69.52 पुरुष व 68.43 महिला, कुम्भलगढ़ के 9 हजार 471 में से 61.37 पुरुष व 60.43 महिला, राजसमंद में 34 हजार 848 मतदाताओं में से 71.83 पुरुष व 68.34 महिलाएं और नााद्विारा में 24 हजार 066 मतदाताओं में से 80.60 फीसदी महिला व 76.14 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने वोट डाला।

ये हैं शहरी क्षेत्र
जिले में राजसमंद नगर परिषद, नाथद्वारा नगर पालिका, आमेट, देवगढ़ और भीम नगर पालिका सहित पांच स्थानीय निकाय हैं। इनके अलावा शेष 207 ग्राम पंचायत क्षेत्र ग्रामीण इलाके में आती हैं। जिले में कुल 1 लाख 09 हजार 738 शहरी व 8 लाख 18 हजार 040 ग्रामीण मतदाता हैं। कुल 9 लाख 27 हजार 778 मतदाताओं में से 6 लाख 79 हजार 039 मतदाताओं ने मतप्रयोग किया। इनमें 11 थर्ड जेंडर भी शामिल हैं।

जिले में मतदान प्रतिशत
सीट/ शहरी /ग्रामीण
भीम/68.97 /73.43
कुम्भलगढ़ /60.91 /69.09
राजसमंद /70.11 /76.36
नाथद्वारा /78.43 /78.61
औसत 70.99 73.48