
राज्य विधानसभा चुनाव में विद्याधर नगर विधानसभा सीट से ऐतिहासिक जीत के बाद राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने लोकसभा सदस्यता से अपना त्याग-पत्र दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष को सौंप दिया। इन दिनों संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है।
ज्ञात हो, वर्ष 2019 में राजसमंद निर्वाचन क्षेत्र से रिकॉर्ड मतों से जीत के साथ ही दीया कुमारी सांसद निर्वाचित हुई थीं। मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि दीया कुमारी ने क्षेत्र में आमजन की सुविधा और मांगों के मद्देनजर रेल कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार, पर्यटन, चिकित्सा, खेल और शिक्षा के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए।
साढ़े चार साल में हुए काम
मावली-मारवाड़ अमान परिवर्तन, नाथद्वारा से नाथद्वारा शहर तक रेललाइन का शिलान्यास, राजसमंद के कई रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति, राष्ट्रीय राजमार्गों का चौड़ाईकरण, सुदृढ़ीकरण कार्य, नए अंडरपास एवं ओवरब्रिज निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना तृतीय चरण फेज 1 व फेज 2 में सडक़ों की मंजूरी, सडक़ों की मरम्मत, राजसमंद, मेड़ता और भीम में तीन केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति।
Published on:
07 Dec 2023 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
