
शहर के समीप कोटेला स्थित पेट्रोल पंप पर गुरुवार रात को तीन-चार युवकों ने वहां कार्यरत युवक के साथ मारपीट करते हुए उससे बैग छीनना चाहा और कार्यालय के अंदर कांउटर पर बने गल्ले को भी तोडऩे का प्रयास किया। इसको लेकर पुलिस ने तीन जनों केखिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
कोटेला गांव में शहर के कुम्हारवाड़ा निवासी गगन पुत्र विष्णुदत्त शर्मा का श्रीनाथ केएसके के नाम से पेट्रोल पंप संचालित है। वहां पर गुरुवार रात साढ़े 8 बजे परावल निवासी गणपत ङ्क्षसह पुत्र बाघङ्क्षसह चुंडावत, शिवराम पुत्र धुलीलाल मेघवाल, गिरिराज पुत्र रामलाल ढोली व एक अन्य व्यक्ति पंप पर लूटपाट के लिए पहुंचे। इन्होंने पहले तो मोटरसाईकिल में पेट्रोल भरने के लिए कहा और उसके बाद नकदी छीनने की कोशिश की। वहीं, बदमाशों ने नोट से भरा बैग भी छीनने का प्रयास किया। उसके बाद वे पेट्रोल पंप के कार्यालय में घुस गए और वहां भी गल्ला तोडऩे का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने पंप पर कार्य करने वाले लडक़े के साथ बुरी तरह से मारपीट भी की। यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
गनीमत रही कि काफी प्रयास के बाद भी बदमाशों को नकदी लूटने में सफलता नहीं मिल पाई। इस संबंध में पेट्रोल पंप मालिक की ओर से पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने तीन नामजद एवं एक अन्य युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक विजेन्द्रङ्क्षसह शिशोदिया कर रहे हैं। उनके द्वारा सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। वहीं, इस मामले को लेकर जिले के पेट्रोल पंप व्यवसायियों, संचालकों ने शुक्रवार को पुलिस थाने पहुंचकर व्रत निरीक्षक से पूरे मामले की जांच कराते हुए दोषियों को शीघ्र पकड़ते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। इसके साथ ही रात्रि के समय सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाने की मांग की गई।
रात साढ़े आठ बजे ही पहुंच गए वारदात को अंजाम देने
आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि वे देर रात की बजाए रात साढ़े आठ बजे ही वारदात को अंजाम देने पहुंच गए, जबकि इस दौरान तो लोगों आवाजाही भी बनी रहती है। हालांकि, इन दिनों तेज सर्दी के चलते राजमार्ग पर रौनक शाम ढलने के साथ ही कम होने लगती है। इसका लाभ उठाते हुए ही आरोपी पंप को सूना देखकर वारदात को अंजाम देने पहुंच गए।
Published on:
08 Dec 2023 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
