27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किरण ने खुद जिस कॉलेज का किया था शिलान्यास, वह अब उन्हीं के नाम से बनेगा

राजसमंद का गल्र्स कॉलेज पर होगा दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी का नामकरण, निर्माणाधीन भवन ढाई साल बाद भी है अधूरा

less than 1 minute read
Google source verification
24kunw3_2.jpg

कुंवारिया (राजसमंद). दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी को गहलोत सरकार ने श्रद्धांजलि स्वरूप राजसमंद के गल्र्स कॉलेज का नामकरण किया है। ४९वें बिन्दु की घोषणा में गहलोत ने कहा कि माहेश्वरी की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए कुंवारिया-राजसमंद में किरण माहेश्वरी राजकीय कन्या महाविद्यालय खोला जाएगा। हालांकि कॉलेज पहले से घोषित व निर्माणाधीन है, लेकिन अब इसकी पहचान किरण माहेश्वरी राजकीय कन्या महाविद्यालय के नाम से होगी। तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री व राजसमंद की विधायक माहेश्वरी ने १९ सितम्बर, २०१८ को कुंवारिया तहसील क्षेत्र में भीलवाड़ा-राजसमंद फोरलेन पर डूमखेड़ा चौराहा पर महाविद्यालय के नवीन परिसर में भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था। 16 बीघा परिसर में फेला यह प्रस्तावित बालिका महाविद्यालय करीब 7 करोड़ रुपए की लागत से दोमंजिला बन रहा है। इसमें उत्कृष्ट प्रयोगशाला, आकर्षक हराभरा परिसर सहित अन्य आधुनिक सुविधाओं से बनाया जा रहा है। 16 हजार वर्गफीट भूतल व 10 हजार वर्गफीट पर प्रथम मंजिल पर निर्माण चल रहा है। भूतल पर दस कक्षा कक्ष, प्रधानाचार्य कक्ष, खेल कक्ष, एनसीसी, एनएसएस कक्ष, कार्यालय कक्ष, सुलभ सविधा निर्माण तथा प्रथम मंजिल पर छ कक्षा-कक्ष मय लेट-बाथ का निर्माण चल रहा है। भूतल का अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, वहीं ऊपरी मंजिल का निर्माण, प्लास्टर व अन्य निर्माण शेष है।
एक वर्ष में बनना था, ढाई साल में 60 फीसदी निर्माण
भवन निर्माण की नियत अवधि डेढ़ वर्ष से छह माह पहले ही बना देने का ठेकेदार ने वादा किया था, लेकिन कोरोना महामारी में बजट आवंटन नहीं होने से यह दो साल पांच माह बाद भी 60 फीसदी तक ही पहुंचा है। अब तक चार करोड़ की राशि आवंटित की गई है। निर्माण के ९० लाख अब भी बकाया हैं। इधर, बालिका महाविद्यालय का नाम किरण माहेश्वरी कन्या महाविद्यालय करने पर लोक अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल त्रिपाठी व क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई।