21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Accident ओवरटेक करने की कोशिश में कंटेनर पिकअप से भिड़ा, चालक की मौत

राजसमंद के गोमती चौराहा व अमरतिया के बीच नेशनल हाइवे-8 3 घंटे तक रहा जाम

2 min read
Google source verification
Accident ओवरटेक करने की कोशिश में कंटेनर पिकअप से भिड़ा, चालक की मौत

Accident ओवरटेक करने की कोशिश में कंटेनर पिकअप से भिड़ा, चालक की मौत

चारभुजा. अंतर्गत नेशनल हाइवे 8 गोमती चौराहा व अमरतिया के बीच शनिवार देर रात पिकअप व कंटेनर की भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि पिकअप राजसमंद से ब्यावर की ओर जा रही थी, जबकि कंटेनर अजमेर से राजसमंद जा रहा था। इस दौरान पिकअप चालक कंटेनर को ओवरटेक कर आगे निकलने के प्रयास में सामने एक और वाहन आ जाने से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत से पिकअप उछलकर दूर जा गिरी। हादसे में पिकअप चालक सेंदड़ा रायपुर जिला पाली निवासी मोहम्मद पिंगार (30) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कंटेनर के सड़क पर अटक जाने से हाइवे पर करीब 3 घंटे तक जाम लगा रहा। इससे दोनों तरफ से वाहनों की कतारें लग गई। पुलिस ने तीन जेसीबी की सहायता से कंटेनर को हटवाया तथा पिकअप में फंसे चालक को निकालने का प्रयास किया। बताया कि निकाले जाने के दौरान तक वह जीवित था। इस पर उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल आरके ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। इस दौरान पुलिस थाने से गोविंदसिंह, पर्वतसिंह, गिरधारी सिंह मौजूद थे।

कार सड़क से नीचे उतर साइन बोर्ड से टकराई
कुंवारिया. भीलवाड़ा-राजसमंद फोरलेन पर भावा गांव के पेट्रोल पंप के समीप शनिवार देर रात कार चालक ने बीच में आए राहगीर को बचाने का प्रयास किया तो कार बेकाबू होकर रोड किनारे पेट्रोल पंप की दीवार को फांदकर साइन बोर्ड से टकरा गई। हादसे में राहगीर सहित कार में सवार भीलवाड़ा जिले के गंगापुर के तीन लोग घायल हो गए। कार कांकरोली से भीलवाड़ा की ओर जा रही थी। भावा पेट्रोल पंप के सामने पवन पुत्र शांतिलाल रोड क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान कार की चपेट में आने से पवन रोड से उछलकर पेट्रोल पंप के गार्डन में गिर गया। कार रोड किनारे नहर के ऊपर उछलकर गार्डन की छोटी दीवार को फांदकर पेट्रोल पंप के साइन बोर्ड में घुस गई। दुर्घटना में कार में सवार गांगपुर निवासी चमन कुमार पुत्र प्यारचंद, मनीष पुत्र धर्मचंद, भूपेश पुत्र गणेश घायल हो गए। चारो को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। दुर्घटना की सुचना पर फोरलेन हाईवे पेट्रोलिंग टीम, १०८ एम्बुंलेंस व पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की व घायलों को चिकित्सालय पंहुचाया गया।
देलवाड़ा. नला गांव में रविवार दोपहर हाइवे पर कार हाइवे को छोड़कर 40 फीट ऊंचे पहाड़ी रास्ते में जा घुसी और पलट गई। कार सवार नवीन (23), नन्नू (22), तुषार (21) घायल हो गए। हेड कांस्टेबल लूम्बसिंह ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर यहां पास ही निजी चिकित्सालय में पहुंचाया।