
मेवाड़ के इस तीर्थ में 2 साल बाद निकली सवारी, बादशाह ने ठाकुरजी की पेढ़ी पर रगड़ी नाक
चारभुजा. कस्बे में परंपरानुसार शीतला सप्तमी पर सकल जैन समुदाय द्वारा निकाली जाने वाली बीरबल बादशाह की सवारी 2 साल बाद गुरुवार को एक बार फिर से धूमधाम से निकाली गई।
जैन समाज द्वारा शाही सवारी को आकर्षक बनाने के लिए नवाचार के रूप में जोधपुर के कच्छी घोड़ी कलाकारों को बुलाया। इन्होंने राजा-रानी का नृत्य कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। वहीं ममता बुआ किन्नर के सान्निध्य में बाहर से आए किन्नरों में अवनीश, डिंपल, परी, पिंकी व मुस्कान ने बैंड बाजों की धुन पर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किए। शाही सवारी को देखने दूरदराज के गांवों से काफी महिलाएं व पुरुष पहुंचे। होली चौक, सराय चौक, मीराबाई चौक व मंदिर चौक दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। अपरान्ह ठीक 3.30 बजे बादशाह बने कलाकार लक्ष्मण सरगरा को विचित्र वेशभूषा पहनाकर तैयार किया गया, जो सवारी में अंगूठा बता-बता कर दर्शकों को गुदगुदा रहा था। बीरबल बने कलाकार देवीलाल प्रजापत सर्कस के जोकर के सॉन्ग के साथ हाथ में कौड़ा लेकर भीड़ में कौड़े लगाकर सबको कौड़े का प्रसाद देकर मनोरंजन कर रहा था। सभी ने आनंद व प्रेम भावना से कोड़े स्वीकार किए। बीरबल के कौड़े से पुलिस भी वंचित नहीं रही और उन्हें भी कौड़े का प्रसाद खाना पड़ा। सवारी बैंडबाजों के साथ 4 बजे होली चौक से प्रारंभ होकर मंदिर चौक पहुंची, जहां पहली बार बादशाह ने नीचे उतरकर प्रभु श्री चारभुजानाथ के मंदिर की पेढ़ी पर नाक रगड़ा और धोक लगार्ई। यह नजारा लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं, मंदिर चौक में आग की लपटों में से निकलने का प्रदर्शन भी किया गया।
सवारी में आगे बैण्डबाजों की मधुर स्वर लहरियों में नाचते किन्नर, कच्छी घोड़ी नर्तक चल रहे थे। शाम 6 बजे होली चौक पर शाही सवारी का समापन हुआ। इस दौरान जैन समाज के लोग ड्रेस कोड में नजर आए। वहीं, जैन समाज के प्रतिनिधि शाही सवारी में शामिल होने के लिए मुंबई से भी चारभुजा पहुंचे। मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष मोडीलाल कच्छारा, तेरापंथ समाज के अध्यक्ष ललित चोर्डिया, नरेंद्र पटवारी, मीठालाल पटवारी, पारसमल सिंघवी, कन्हैयालाल कावडिय़ा, पारसमल पटवारी, सुरेश कुमार पटवारी, संपत सिंघवी, सज्जन पटवारी, मांगीलाल सिंघवी प्रकाश सिंघवी के अलावा पुजारी गण वह ग्रामवासी उपस्थित थे।
Published on:
25 Mar 2022 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
