
राजसमंद. शहर के द्वारकेश वाटिका में शनिवार को तीन दिवसीय राजसखी होली मेले का शुभारंभ किया। मेले में 1.50 करोड़ रुपए के उत्पादों की बिक्री के एडवांस ऑर्डर और 51 करोड़ रुपए के लोन विभिन्न बैंकों की ओर से स्वयं सहायता समूहों को वितरित किए गए। मेले के शुभारंभ पर सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ साथ स्वरोजगार के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं जो सराहनीय है। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि सरकार महिलाओं के सर्वांगीण कल्याण को लेकर प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि महिलाओं की भूमिका परिवार में सर्वाधिक अहम होती है, जब महिलाएं सशक्त होंगी तो देश भी सशक्त होगा। इसी तरह कलक्टर ने प्रोजेक्ट सक्षम सखी के तहत किए अभिनव प्रयासों की जानकारी साझा की। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में प्रशासन की ओर से संचालित 'प्रोजेक्ट सक्षम सखी' के तहत समन्वित प्रयासों से पहली बार एक ही दिन में एडवांस ऑर्डर सहित कुल लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपए के उत्पादों की बिक्री और लगभग 51 करोड़ रुपए के लोन विभिन्न बैंकों द्वारा स्वयं सहायता समूहों को सौंपे गए। कार्यक्रम में समाजसेवी जगदीश पालीवाल, एडीएम नरेश बुनकर आदि मौजूद रहे। बड़ी संख्या में स्थानीय जन मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के प्रयासों से राजीविका को राज्य स्तर से गुलकंद, गुलाल और ठंडाई के लिए 72 लाख 75 हजार का एडवांस ऑर्डर भी महिलाओं को मिला है।
समारोह में विभिन्न बैंकों और राजस्थान महिला निधि से राजीविका के 1052 समूहों को 27.65 करोड़, जिला उद्योग केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 26 लाभार्थी को 11.51 करोड़, डॉ. भीम राव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना से 5 लाभार्थी को 5.36 करोड़, पीएम विश्वकर्मा में 300 लाभार्थी को 3 करोड़, मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना में 14 लाभार्थी को 63 लाख, निगम योजना के 57 लाभार्थी को 52 लाख, गोपाल क्रेडिट योजना में 115 लाभार्थी को 40 लाख, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना में 10 लाभार्थी को 95 लाख रुपए सहित विभिन्न योजनाओं में कुल 50 करोड़ रुपए से अधिक राशि का ऋण वितरण कर क्रेडिट लिंकेज दिया गया।
मेले में राजस्थान महिला निधि की स्कूटी ऋण योजना में कविता मालवीय, रेखा कंवर, आमना बानो और रेखा देवी को स्कूटी की प्रतीकात्मक रूप में चाबी भेंट की। लखपति दीदी योजना अंतर्गत इंडियन बैंक की सरदारगढ़ शाखा ने 133 महिलाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए 1.19 करोड़ की राशि ऋण के रूप में प्रदान की। नाबार्ड की सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम के तहत ग्राम सकरोदा ब्लॉक आमेट में जुट उत्पाद के दिए गए प्रशिक्षण में सफल उद्यमियों में रेखा राव, पारस कंवर और जशोदा कंवर को प्रमाण पत्र वितरित किए।
डीपीएम डॉ. सुमन अजमेरा ने बताया कि आयोजन के तहत एक ही स्थान पर राजीविका की ग्रामीण महिलाओं की ओर से तैयार गुणवत्ता पर खरे विविध प्रकार के आकर्षक उत्पादों की बम्पर बिक्री हो रही है। मेले में चैत्री गुलाब से निर्मित गुलकंद, गुलाब जल, शरबत, अचार, मसालों, जूट बैग, फाइल कवर, टेराकोटा मिट्टी के उत्पाद, हैंड वॉश, डिशवॉश, फिनाइल, सेनेटरी पेड आदि कई सामान उचित दाम पर उपलब्ध हैं।
राजसखी मेले के दौरान जयपुर से ब्लॉक प्रिंट शर्ट, हैंडमेड बैग्स, पाली से सोजत मेंहदी, भरतपुर से राजपूती पोशाक, चित्तौडगढ़़ से लकड़ी के आइटम आदि की स्टॉल लगाई गई। जिला प्रबंधक भेरू लाल बुनकर एवं सहायक प्रबंधक महिला निधि प्रिया चारण ने किया।
Updated on:
02 Mar 2025 11:02 am
Published on:
02 Mar 2025 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
