
कुंवारिया. कुरज ग्राम पंचायत क्षेत्र के माऊ गांव के समीप खेतों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों (भंवर) के झुंड ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इससे एक दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गए और गंभीर घायल एक व्यक्ति ने उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में दम तोड़ दिया।
माऊ गांव के निकट खेतों में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पेड़ पर बैठा हुआ मधुमक्खियों का झुंड उड़ गया तथा वहां उपस्थित ग्रामीणों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियोंं के झुण्ड का हमला होते ही ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीण मधुमक्खियों से बचने के लिए इधर-उधर खेतों में भागने लगे। मधुमक्खियों के हमले से शंकरलाल कुमावत, श्यामलाल कुमावत, किशनलाल सुथार, शंभूङ्क्षसह, गणेशलाल सालवी, गीता सालवी, दल्लीचंद सालवी, गोपाल बेरवा, शंकरलाल, रतनलाल बहेडिया, सुनील कुमार सहित एक दर्जन से भी अधिक ग्रामीण घायल हो गए।
मधुमक्खियां के हमले से घायल ग्रामीणों को कुरज चिकित्सालय पहुंचाकर उपचार कराया, जिनमें से अधिकांश ग्रामीण समय पर उपचार मिलने से स्वस्थ हो गए। वहीं, मधुमक्खियां के हमले में कान्हाखेडा कुरज निवासी गोपाल (25) पुत्र रतनलाल बेरवा की हालत गंभीर हो गई। गंभीर घायल को कुरज से राजसमंद चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत गई। कुरज ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच लक्ष्मण लाल अहीर ने बताया कि मृतक युवक के परिवार की स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में युवक की अकाल मौत से परिवार पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार को शीघ्र सरकारी सहायता मिलनी चाहिए। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से आहत परिवार को राहत दिलाने की मांग की है।
Published on:
04 Oct 2023 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
