
Road accident in Rajsamand कुंवारिया. कस्बे के मेला परिसर के सामने स्थित कुंवारिया-साकरोदा मार्ग पर सोमवार की शाम को यात्रियों से भरी एक बस बेकाबू होकर पलट गई, जिससे बस में सवार एक दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गए।
थाना क्षेत्र के कुरज से जीनगर समाज के लोगो के द्वारा एक निजी बस में सवार होकर किसी सामाजिक कार्यक्रम के लिए ढेलाणा स्थित स्थानक परिसर में जा रहे थे। इस दौरान बस कुंवारिया से साकरोदा चौराहा मार्ग पर गुजरने के दौरान बेकाबू होकर सड़क के किनारे खड्डे व झाडिय़ों में पलट गई। बस के पलटते ही बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। मार्ग से गुजरते राहगीरंों व बस से बाहर निकले युवओं ने बस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही फोरलेन एम्बुलेंस की टीम, फोरलेन पेट्रोलिंग टीम के सदस्य महेश खटीक, सौरभ दशोरा, महेन्द्र गुर्जर, शंकरलाल गुर्जर, जगदीप सिंह, कैलाश रेगर, नरेश, जीतु दास वैष्णव, ईश्वर पुरी गोस्वामी, 108 एम्बुलेंस सहित राजसमंद से एम्बुलेंस मोके पर पहुच कर घायल यात्रियों को बस से निकाल कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
ये हुए घायल
कविता जीनगर, विशु, कमलेश, कन्हैया लाल जीनगर, चांदमल, सीता जीनगर, विनायक, यशवंत सिंह, ममता जीनगर, शारदा, मोनिका , कमला, सावित्री, श्यामलाल जीनगर आदि घायल हुए। इन्हे तीन एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। एक को उदयपुर रैफर किया।
Published on:
05 Jun 2023 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
