26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूलों से चोरी करने वाले गैंग का राजसमंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

थाना दिवेर क्षेत्र में बीते दिनों दो सरकारी स्कूलों से कीमती सामान चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Accused Arrested

Accused Arrested

राजसमंद. थाना दिवेर क्षेत्र में बीते दिनों दो सरकारी स्कूलों से कीमती सामान चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया। मेडिया और भेरागुड़ा स्कूल के प्रधानाध्यापकों ने 7 सितंबर को थाना दिवेर पर अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई। मेडिया स्कूल के प्रधानाध्यापक मदनसिंह पंवार ने बताया कि 6 सितंबर को ड्यूटी के कारण विद्यालय बंद था। 7 सितंबर देखा कि ऑफिस के पीछे की जाली टूटी हुई थी। सामान बिखरा पड़ा था। कंप्यूटर सेट व प्रिंटर गायब थे। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज िकया। इसी प्रकार भेरागुड़ा स्कूल के प्रधानाध्यापक दिलीपसिंह रावत ने रिपोर्ट दी कि 6 सितंबर की सुबह 7:20 बजे विद्यालय पहुंचने पर ऑफिस का ताला टूटा मिला और वहां से प्रिंटर चोरी हो चुका था। पुलिस ने दोनों के मामले दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी भवानीशंकर ने विशेष टीम बनाई। टीम ने संदिग्धों की तलाश में क्षेत्रीय मुखबिरों से जानकारी जुटाई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पूर्व में चोरियों में शामिल रहे अपराधियों से पूछताछ की। तकनीकी सहयोग से तीन संदिग्धों की पहचान हुई।

गिरफ्तारी और खुलासा

कोर्डन एंड सर्च अभियान चलाकर पुलिस ने तीनों आरोपियों को उनके गांव से घेराबंदी कर दबोच लिया। थाने लाकर पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की वारदातों को कबूल किया। पुलिस ने गजेन्द्रसिंह (20) पुत्र सोहनसिंह रावत निवासी नया गांव खीमाखेड़ा दिवेर (पूर्व में गुजरात में मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज), राहुलसिंह रावत निवासी खेड़ी खीमाखेड़ा दिवेर, धनश्याम उर्फ कुशालसिंह रावत निवासी खिमातो की बरजाल थाना दिवेर को गिरफ्तार कर लिया।

बरामदगी और जांच

पुलिस ने अभियुक्तों से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी शराब के आदी हैं और सुनसान जगहों की रेकी कर रात के समय वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस अब अन्य घटनाओं में भी उनकी संलिप्तता की जांच कर रही है।