21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम नवमी : बच्चा – बच्चा जय-जय श्रीराम बोलेगा…ज् पर खूब झूमे श्रद्धालु

- राम नवमी पर निकाली शोभायात्रा से राममय हुआ माहौल

3 min read
Google source verification
राम नवमी : बच्चा - बच्चा जय-जय श्रीराम बोलेगा...ज् पर खूब झूमे श्रद्धालु

नगर में निकाली गई रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु और लहराती पतकाएं । देवगढ़

राजसमंद. जिले में गुरुवार को रामनवमीं का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इसके तहत कई कार्यक्रम हुए। इसमें श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारिकाधीश मंदिर में गुरुवार को प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रात: मंगला दर्शन के पश्चात प्रभु द्वारिकाधीश को पंचामृत करवाया गया तत्पश्चात श्रृंगार में प्रभु द्वारिकाधीश को श्री मस्तक पर मजले साज की केसरी कुले जिस पर 9 चंद्रिका का सादा जोड़ केसरी खुले बंद का वागा जो बंदे बंद के धरे, वैसी सूथन ,लाल कटी को पटका, हीरा पन्ना ,मानक के 2 जोड़ी के शृंगार, श्वेत भातवार ठाड़े वस्त्र प्रभु को अंगीकार करवाए गए। इसके बाद राजभोग के भोग के पश्चात प्रभु द्वारिकाधीश के सम्मुख प्रभु श्रीराम के जन्म के उपलक्ष में शालिग्राम का पंचामृत स्नान करवाया गया। तत्पश्चात राजभोग के दर्शन खुले। इसमें प्रभु द्वारिकाधीश को गुलाब की मंडली में विराजित किया गया। इन दर्शनों को करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचे।

1101 दीप किए प्रज्जवलित

कुमावत समाज रूणपछौर चौकी संस्थान रावली पाटिया कांकरोली के कुमावत सभा भवन मे कुमावत समाज अध्यक्ष सुंदरलाल दौराया ने प्रभु श्रीराम की छायाचित्र पर माला, इकलाई, पुष्प अर्पित कर श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया। प्रभु श्रीराम भगवान की झांकी एवं 1101 दीप प्रज्वलित करे। इस दौरान नारायण लाल पडीयार, भेरूलाल पालडिय़ा, रामलाल मंडोवरा, नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत, भगवान लाल भदाणिया, शंकरलाल खनाडिय़ा, मोहनलाल खनाडिया आदि उपस्थित रहे।

रामायण पाठ के बाद की महाआरती

राजनगर स्थित श्रीराम सत्यनारायण मंदिर (चेतन दास आश्रम )में रामनवमी के उपलक्ष में विविध अनुष्ठान हुए। पंडित शशिकांत दीक्षित ने बताया कि प्रात: ब्रह्म बेला में ठाकुरजी को पंचामृत से स्नान कराकर अभिषेक किया गया । इसके पश्चात सुबह 10 बजे से रामायण पाठ किया और दोपहर 12 बजे पुन: पूजन के पश्चात महाआरती की गई। इस दौरान महंत बिहारी दास, मनोहर सोनी, संजय तिवारी, कृष्णकांत दीक्षित, कृष्ण मुरारी शर्मा आदि उपस्थित रहे।

जय श्रीराम के जयकारों व भगवा पताकाओं से राममय हुआ देवगढ़

देवगढ़. शहर में गुरुवार दोपहर बाद बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद की ओर से रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में शामिल युवा वर्ग जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए हाथों में भगवा पताका लहराते चल रहे थे।

शोभायात्रा शहर के माधव विलास मंदिर से शुरू हुई। यह मारू दरवाजा, सदर बाजार, सूरज दरवाजा, खटीक मोहल्ला, गूजरी दरवाजा होते हुए पूर्ण हुई। इस बीच डीजे पर भक्ति गीतों पर युवा झूमते-गाते और जयकारे लगाते चल रहे थे। मार्ग में शोभायात्रा पर गई जगहों पर पुष्प वर्षा करके श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। वहीं, शोभायात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह स्वागत द्वार भी लगाए गए। इस दौरान व्यापार मंडल सहित अन्य लोगों की तरफ से जलपान आदि की व्यवस्था की गई।

शोभायात्रा में रामलला की मूर्ति सहित कई आकर्षक झांकियां भी शामिल थी। शोभायात्रा को लेकर पिछले एक पखवाड़े से बजरंग दल एवं विहिप के कार्यकर्ताओं ने मेहनत कर नगर को भगवा पताकाओं से सजा दिया। शोभायात्रा के दौरान एहतिहात के तौर पर एडीएम रामचरण शर्मा, एएसपी शिवलाल बैरवा, देवगढ़ एसडीएम अजय अमरावत, कुम्भलगढ़ एसडीएम जयपाल सिंह, डीएसपी भीम राजेन्द्रसिंह, चारभुजा तहसीलदार दिनेश आचार्य, देवगढ़ थानाधिकारी दिलीपसिंह, महिला थानाधिकारी कांकरोली श्यामराज सिंह, बार थानाधिकारी राज दीपेन्द्र सिंह, भीम थानाधिकारी नरेंद्रसिंह, दिवेर थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह सहित भारी पुलिस लवाजमा मौजूद रहा। इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर मार्ग की छतों पर भी पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।

बारिश में भी पूरे उत्साह से निकाली शोभायात्रा

नाथद्वारा. चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी पर शहर के विभिन्न देवालयों शक्तिपीठों में विशेष अनुष्ठान हुए।

शहर में अपरान्ह के समय नानीजी की बावड़ी से श्रीराम सेना के तत्वावधान में निकली शोभायात्रा में काफी संख्या में ऊंट, घोड़े विशेष झांकियां एवं कई छवियों के साथ साथ डीजे साउंड एवं दुपहिया वाहन सवार युवा शामिल हुए। साथ सैकड़ों की संख्या में भगवा ध्वज फहराते हुए श्रद्धालु शोभायात्रा के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरे। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं संतों का भी सान्निध्य रहा। पूर्व पालिका उपाध्यक्ष परेश सोनी के नेतृत्व में निकाली गई शोभायात्रा में जगह जगह जलपान की व्यवस्था भी गई। वहीं बारिश के बावजूद युवा केसरिया बाना पहने ऊंट व घोड़ों पर एवं दुपहिया वाहन एवं पैदल पूरे उत्साह से नाचते-गाते चल रहे थे।

इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी रामनवमी पर कई जगहों पर शोभायात्रा निकाली गई। समीपवर्ती पाखंड में भी युवाओं के द्वारा हाथों में भगवा ध्वज लेकर मोटरसाइकिलों पर सवार होकर डीजे साउंड के साथ शोभायात्रा निकाली गई। क्षेत्र केशरपुरा में भी श्रद्धालुओं ने नाचते-गाते शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा के समय राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने भी इसमें शिरकत की। वहीं, नासिक ढोल एवं डीजे पर युवक युवतियां भी नाचते हुए चल रहे थे।

लावासरदारगढ़. राम नवमी पर कस्बा सहित आसपास क्षेत्र के मंदिरों, देवालयों, स्थानकों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। दोवड़ा माता मंदिर, आमज माता मंदिर, चामुण्डा माता मंदिर व झड़ोल स्थित आवरी माता मंदिर पर ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना कर परिवार में खुशहाली की कामना की।

केशवराय मंदिर पर हुए अनुष्ठान

पीपली आचार्यान. क्षेत्र में रामनवमी का पर्व श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर प्रबन्धक मुरली मनोहर आचार्य ने बताया कि केशवराय मंदिर पर दोपहर में महाआरती के आयोजन में आचार्य समाज के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। इस दौरान भगवान के जयकारों से वातावरण धर्ममय हो गया।