
RAS Bani
भीम. बरतू (भीम) की बेटी वीनू कंवरिया का पहले ही प्रयास में आरएएस में चयन हो गया। सिविल सेवा की तैयारी कर पहले ही प्रयास में 984वीं रेंक हासिल कर आरएएस अफसर बनने का सपना साकार कर लिया।
वीनू ने सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल अजमेर से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की। फिर आईआईटी में टॉप किया और आईआईटी भुवनेश्वर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में गोल्ड मैडल प्राप्त कर एमटेक किया। उसके बाद सिविल सेवा की तैयारी में जुट गई। वीनू ने अपनी उपलब्धि का श्रेय पिता वाणिज्यिक कर अधिकारी बीएल कवरिया व मां को दिया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
