राजसमंद

सड़कें या दुकानों की जागीर, अस्थायी अतिक्रमण ने शहर की रफ्तार को लगाया ब्रेक

कभी अपनी साफ-सुथरी गलियों और सुव्यवस्थित बाजारों के लिए पहचाना जाने वाला शहर आज जाम और अव्यवस्था से जूझ रहा है।

2 min read
Encrouchment in Rajsamand

राजसमंद. कभी अपनी साफ-सुथरी गलियों और सुव्यवस्थित बाजारों के लिए पहचाना जाने वाला शहर आज जाम और अव्यवस्था से जूझ रहा है। कारण है अस्थायी अतिक्रमण। शहर के दिल यानी मुख्य बाजारों से लेकर छोटे रास्तों तक, हर जगह दुकानदारों ने सड़क को ही अपनी दुकान का हिस्सा बना लिया है। द्वारकाधीश चौराहा, मुखर्जी चौराहा, पं. दीनदयाल उपाध्याय सर्किल, या राजनगर क्षेत्र, कहीं भी निकल जाइए, आपको सड़क पर ही दुकान सजी मिलेगी और उससे खड़े जाम में फंसी जिंदगी भी।

नगरपरिषद बेबस, रसूखदार बेलगाम

नगरपरिषद की कार्रवाई की सच्चाई किसी से छिपी नहीं है- छोटे दुकानदारों पर चालान तुरंत, लेकिन बड़े रसूखदार दुकानदारों पर कोई लगाम नहीं। हाल में प्रशासन ने दुकानों के बाहर रखे बोर्ड तो हटवा दिए, लेकिन सामान जब्त नहीं किया। नतीजा? दुकानदारों ने फिर वही किया- सामान फिर बाहर सज गया और सड़क फिर सिकुड़ गई!

मैन चौपाटी से जल चक्की तक- हर रास्ता तंग

शहर का प्रमुख मार्ग: मैन चौपाटी से जल चक्की भी अतिक्रमण से घिरा है। दुकानदारों का सामान बाहर रहेगा तो पैदल राहगीर से लेकर दोपहिया-चारपहिया वाहन तक, सभी परेशान होंगे। अगर यही सामान अंदर कर लिया जाए, तो रास्ता खुल जाए, जाम छूमंतर हो जाए!

क्या करें दुकानदार, जिम्मेदारी समझें

  • सड़क को दुकान न बनाएं: अपना सारा सामान दुकान के अंदर ही सजाएं। बाहर सिर्फ ग्राहक रखें, सामान नहीं!
  • ग्राहकों की सुविधा याद रखें: बाहर रखा सामान ग्राहक के लिए भी असुविधा बनता है। साफ-सुथरी, व्यवस्थित दुकान ही ग्राहक को वापस खींचती है।
  • प्रशासन से सहयोग करें: कार्रवाई की नौबत ही न आए- खुद ही स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएं।
  • शहर को सुंदर बनाने में भागीदार बनें: स्वच्छ रास्ते और खुला बाजार हर नागरिक का हक है- इसे दुकानदार ही सुरक्षित रख सकते हैं।

प्रशासन क्या करे, सख्ती और समानता जरूरी

  • एक नियम, सब पर बराबर लागू: छोटे-बड़े, रसूखदार-सामान्य- सब पर एक जैसा नियम चले।
  • सिर्फ चेतावनी नहीं, ठोस कार्रवाई: बार-बार सड़क पर सामान रखने वालों का सामान जब्त करें और भारी जुर्माना लगाएं।
  • स्थायी निगरानी टीम: हर वार्ड में निगरानी टीम बने, जो अतिक्रमण होते ही तुरंत कार्रवाई करे।
  • जनभागीदारी बढ़ाएं: शिकायत दर्ज करवाने के लिए नागरिकों को आसान पोर्टल या हेल्पलाइन नंबर दें ताकि हर कोई आवाज उठा सके।
Published on:
28 Jul 2025 01:39 pm
Also Read
View All
Success Story: कंटेंट क्रिएशन ने बदल दी राजस्थान के रमेश चौहान की जिंदगी, सिविल इंजीनियर से बन गए इन्फ्लुएंसर, आज हो रही मोटी कमाई

रेलवे विकास को लेकर सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ की केंद्रीय रेल मंत्री से शिष्टाचार भेंट ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

किसानों को बड़ी राहत: राजसमंद में फूलगोभी और आम को मिला फसल बीमा सुरक्षा कवच, मौसम की मार से अब नहीं टूटेगा किसान

विज्ञान का प्रश्न-पत्र 3, सामाजिक विज्ञान का 4 खंडों में होगा

एसआईआर से बदलेगा राजसमंद का सियासी गणित, 73,984 नाम होंगे बाहर, अकेले राजसमंद विधानसभा में सबसे अधिक 20,880 मतदाता प्रभावित

अगली खबर