
नाथद्वारा. शीतल संत मोरारी बापू
नाथद्वारा. रामकथा मर्मज्ञ शीतल संत मोरारी बापू ने रामकथा के नाथद्वारा में श्रीगणेश से पूर्व प्रभु श्रीनाथजी के के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश में रामराज्य की स्थापना में रामकथा की भूमिका के सवाल पर कहा कि इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं हो सकती है। रामकथा की भूमिका अवश्य हो सकती है। रामराज्य भगवान राम ने स्थापित किया था, अब रामकथा रामराज्य स्थापित कर रही है।
उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा आगमन के बारे में पूछे गए प्रश्न पर प्रफुल्लित मुद्रा में कहा कि नाथद्वारा के बारे में क्या कहने साहब! यहां तो स्वयं ठाकुरजी बिराजमान हैं। बापू ने कहा, यह तो हरि-हर एक स्वरूप हो गया है, जहां श्रीजी बावा से मिलने स्वयं विश्वनाथ पधारे हैं। भविष्य के लक्ष्य के बारे में पूछने पर कहा कि राष्ट्र में रामकथा से अलख जगाने के अलावा मेरा कोई लक्ष्य नहीं है। इस दौरान संत कृपा सनातन संस्थान के ट्रस्टी मदन पालीवाल भी उनके साथ थे।
मुख्यमंत्री का स्वागत
शिव प्रतिमा के लोकार्पण समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रभु श्रीनाथजी के उत्थापन की झांकी के दर्शन किए। गुजरात से उदयपुर हवाई अड्डे पर एवं उसके बाद हेलीकॉप्टर से नाथद्वारा 120 फीट फोरलेन पर बने हेलीपेड पर पहुंचे, जहां से कारों के काफिले के साथ सीधे मंदिर पहुंचे। प्रभु श्रीनाथजी की उत्थापन की झांकी के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर की स्वागत परंपरानुसार श्रीकृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय ने गहलोत एवं साथ में आए विधानसभा अध्यक्ष एवं मंत्रियों आदि का उपरना ओढ़ाकर समाधान किया । इसके बाद गहलोत वहां से सीधे शिव प्रतिमा स्थल विश्वास स्वरूपम् के यहां पहुंचे और शिवप्रतिमा के लोकार्पण समारोह में भाग लिया। इससे पहले मंदिर से दर्शन कर बाहर आने पर गहलोत का पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर के नेतृत्व में पालिकाध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर एवं पार्षदों ने प्रभु श्रीनाथजी की छवि प्रदान कर स्वागत किया। अन्य मंत्रियों का उपरनाओढ़ाकर स्वागत किया।
मंच पर रामदेव ने कपाल भाति प्रदर्शित कर दिया संदेश
योग गुरु रामदेव ने कार्यक्रम के दौरान मंच पर अपने संबोधन के साथ ही मोटे पेट वालों को टोका। पेट कम करने की प्रेरणा देते हुए कपाल भांति करके दिखाया। योग करने के बाद उन्होने दोनों हाथों पर मोर चाल चलते हुए व्यास पीठ की परिक्रमा कर बापू को प्रणाम भी किया।
पहले दिन ही खचाखच हुए पांडाल
कथा स्थल पर बैठने के लिये विभिन्न प्रवेश पास के माध्यम से बैठक व्यवस्था की गई । जिसके चलते कथा पांडाल बापू के आने से पहले ही लोगों के पहुंचने के प्रारंभ हुए क्रम के बाद कथा जब शुरू हुई तो अधिकांश क्षेत्र फुल हो गए ।
मदन पालीवाल टाल गए राजनीति में आने का गहलोत व सीपी का अनुरोध
शिवप्रतिमा के लोकार्पण समारोह में मिराज समूह के चेयरमैन मदन पालीवाल ने कहा, मुझे इस मंच पर खड़ा कर राजनीति की तरफ प्रेरित कर रहे हैं। सीपी जोशी व मुख्यमंत्री ने मेरे बारे में कहा कि ये समाजसेवा का अच्छा काम कर रहे हैं। उन्हें छोडऩा नहीं है। अगले चुनाव में खड़ा करना है। इस बात का जवाब अपने भाषण में देते हुए पालीवाल ने कहा कि अब मैं निवृत्ति के मार्ग पर आ गया हूं, अब प्रवृत्ति में नहीं जा सकता। आज से 36 साल पहले मैं कौतुक देखने गया था, जिसके बाद से अभी तक कौतुक ही देख रहा हूं। यह बात उन्होंने बापू के सान्निध्य और सम्पर्क को इंगित करते हुए कही।
Published on:
30 Oct 2022 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
