21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूठी रानी का महल फिर चमका, जीर्णोद्धार पर सवा करोड़ खर्च

- वन विभाग की ओर से करवाए गए विकास कार्य, जल्द शुरू होगी जिप लाइन

2 min read
Google source verification
रूठी रानी का महल फिर चमका, जीर्णोद्धार पर सवा करोड़ खर्च

राजसमंद के सेवाली स्थित रूठी रानी का महल।

राजसमन्द. शहर के सेवाली स्थित रूठी रानी महल से आकर्षक नजारे देख सकेंगे। यहां पर व्यू पाइंट बनाए गए हैं और आकर्षक पेटिंग आदि भी लगाई गई है। इससे आमजन वन्यजीवों से रू-ब-रू हो सकेंगे। यहां पर जिप लाइन का भी आनंद ले सकेंगे। जीणोद्धार कार्य पर करीब सवा करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
विश्व प्रसिद्ध राजसमंद झील की नौ-चौकी पाल के पहाड़ी पर वनखण्ड सेवाली एवं गढ़वाला के मध्य में स्थित रूठी रानी महल के जीर्णोद्धार के लिए वर्ष 2018-19 में डीएमएफ टी मद से 1.24 करोड़ रुपए जारी किए गए थे। इससे पर्यावरण चेतना केन्द्र रूठी रानी महल का जीर्णोद्धार कर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया गया।
इसके तहत पुराने खण्डहरनुमा भवन का नवीनीकरण कार्य कर पर्यावरण से रू-ब-रू करवाते हुए मॉडल्स एवं प्रकृति व वन्यजीवों के थ्री डी मॉडल पर्यटकों के लिए लगाए गए हैं। भवन के अन्दर रंगीन चित्रकारी एवं बॉर्डर पेन्टिंग कार्य करवाए गए हैं। इसके साथ ही राणा राज सिंह द्वारा निर्मित महल के पास के परकोटे का जीर्णोद्धार कर कंगूरे का निर्माण करवाया गया। सत्रहवीं शताब्दी में निर्मित महल में स्थित अन्नपूर्णा माताजी मन्दिर को जाने वाले दोनों दरवाजे क्रमश: विजयद्वार एवं गणेशद्वार का जीर्णोद्धार कार्य भी करवाया गया हैं। रूठी रानी महल की छत से राजसमंद झील एवं शहर का विह्वम दृश्य पर्यटकों को लुभाने वाला है।

जिप लाइन का शुभारंभ जल्द
वन विभाग के उप वन संरक्षक डॉ. ए. एन. गुप्ता ने बताया कि रूठी रानी महल के बाहर जिप लाइन का निर्माण कराया गया है, जिसे जल्द ही आमजन हेतु शुरू किया जाएगा। पर्यटकों की सुविधा के लिए मूलभूत सुविधाएं वाशरुम, कैफेटेरिया, बैठने के लिए बेंचेज, साईनेजेज आदि भी लगाए गए हैं। महल के आसपास सघन पौधरोपण किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 08 पर स्थित होने के कारण देशी विदेशी पर्यटक यहां आसानी से पहुंच सकते है। इस एतिहासिक धरोहर के साथ-साथ वन एवं वन्यजीवों का भी आनन्द ले सकते है।