
सेमा में सज गया ठाकुरजी का दरबार
सेमा. कस्बे के ब्रह्मपुरी में स्थित भगवान चारभुजानाथ मंदिर परिसर में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकम से शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तक दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाने की अनूठी परंपरा रही है।
इसके तहत भक्तों व मंदिर के पुजारियों के सहयोग से निज मंदिर के मुख्य द्वार के तीनों तरफ मिट्टी के दीपक जलाकर दीपमालिका सजाकर ठाकुरजी के विग्रह का प्रतिदिन विशेष शृंगार कर पूजा- अर्चना कर आरती की जाती है। वहीं, मंदिर परिसर में भक्त मण्डली द्वारा वाद्ययंत्रों के सहयोग से रोजाना भजन संध्या का आयोजन किया जाता है। उल्लेखनीय है कि श्रीनाथजी मंदिर में दीपावली के दूसरे दिन खेंखरे पर होने वाले अन्नकूट महोत्सव के बाद क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा अन्नकूट महोत्सव भी सेमा के इसी चारभुजानाथ मंदिर परिसर में कार्तिक मास की पूर्णिमा पर होता है। आयोजन समिति के ईश्वरचंद्र श्रीमाली ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी करीब दो सौ मण अधपके चावलों का ढेर लगाकर गोवर्धन पर्वत का स्वरूप प्रदान किया जाएगा। मध्य रात्रि के बाद क्षेत्र के शबरी समाज के सैकड़ों लोगों इसे लूटा जाएगा। इसी दिन ठाकुरजी की प्रतिमा के समक्ष छप्पन भोग भी धराया जाता है। गांव के उप सरपंच रवीन्द्र श्रीमाली ने बताया कि पंाच दिवसीय दीपोत्सव के पहले दिन धन त्रयोदशी को ग्रामवासियों व भामाशाहों के सहयोग से पूरे मंदिर परिसर को सुनहरे रंग से रंगंरोगन व चित्रांकन कर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है।
Published on:
06 Nov 2018 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
