25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजसमंद : बाड़े में मिले महिला के अधजले शव के टुकड़े, गड्ढे से बाहर निकला था हाथ, फैली सनसनी

Rajsamand News : देवगढ़ थाना क्षेत्र की मंडावर ग्राम पंचायत में डूंगातो की गुआर के एक बाड़े में शनिवार रात्रि को महिला के अधजले शव के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई।

2 min read
Google source verification

मंडावर क्षेत्र में घटना स्थल का मौका देखते एसपी: फोटो पत्रिका

राजसमंद। देवगढ़ थाना क्षेत्र की मंडावर ग्राम पंचायत में डूंगातो की गुआर के एक बाड़े में शनिवार रात्रि को महिला के अधजले शव के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने पोटली में बांधकर शव के अवशेष संग्रहित किए, जबकि एफएसएल टीम एवं एमओबी टीम को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने जांच कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक एवं भीम डीएसपी पारस चौधरी ने भी रविवार दोपहर में मौका मुआयना किया। महिला के पति की रिपोर्ट पर पुलिस ने कतिपय व्यक्ति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया।

डूंगातो की गुआर निवासी सोहनी देवी (70) पत्नी शेरसिंह रावत की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसके शव के अवशेष पास ही मनोहरसिंह रावत के बाड़े में मिले। शव का ज्यादातर हिस्सा जल गया था और कुछ अवशेष रहे थे, उन्हें खड्डा खोदकर गाड़ा गया था। सूचना पर देवगढ़ थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंचे। शव के अवशेषों की पोटली को उप जिला अस्पताल देवगढ़ की मोर्चरी में रखवाया।एफएसएल टीम भी घटना स्थल पर पहुंची, जहां से कुछ साक्ष्य जुटाए और आग जलाने, शव के अवशेष, मिट्टी आदि के नमूने संग्रहित किए गए।

पुलिस द्वारा परिजनों व गांव के अन्य लोगों से भी गहन पूछताछ की जा रही है। लेकिन, फिलहाल कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है, जबकिन पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिससे संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही महिला की मौत का राजफाश हो जाएगा। पुलिस ने परिजनों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में रविवार दोपहर में मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें : खेल-खेल में पानी से भरी खेळ में डूबा मासूम, मौत, चार दिन पहले हुआ था मुण्डन संस्कार

पति ने पड़ोसी मां-बेटे पर जताई हत्या की आशंका

पति शेरसिंह रावत ने देवगढ़ थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह रोज की तरह शनिवार को नरेगा कार्य करने गया और दोपहर को आने के बाद पत्नी के साथ खाना खाया। फिर वह घर पर सो गया, जबकि पत्नी रोजमर्रा के काम में लग गई। शाम करीब साढ़े 7 बजे वह बड़े भाई हेमसिंह के घर खाना खा रहा था, तभी मनोहरसिंह दौड़कर आया और बाड़े में चलने की जिद करने लगा। इस पर वह उसके भतीजे संतोषसिंह, गणेशसिंह के साथ बाड़े में पहुंचे, जहां एक हाथ खड्डे से बाहर निकला हुआ था।

फिर कई लोग पहुंच गए और खुदाई करने पर एक हाथ, कुछ हडि्डयां निकलीं, जिसमें दो चूड़ी, एक कड़ा मिला, जिससे अधजले शव के अवशेष की पहचान शेरसिंह की पत्नी सोहनीदेवी के रूप में हुई। इस पर शेरसिंह ने मनोहरसिंह, उसकी मां शायरी देवी पर हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी।