12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीक्षार्थी बेन शिवांगी चलेंगी संयम की राह, भीम कस्बे में निकला वरघोड़ा

उमड़ा जनसैलाब, सकल जैन संघ ने की शिरकत

less than 1 minute read
Google source verification
दीक्षार्थी बेन शिवांगी चलेंगी संयम की राह, भीम कस्बे में निकला वरघोड़ा

दीक्षार्थी बेन शिवांगी चलेंगी संयम की राह, भीम कस्बे में निकला वरघोड़ा

भीम. कस्बे में मुमुक्षा दीक्षार्थी बेन शिवांगी गन्ना का वरघोड़ा निकाला गया। मूर्तिपूजक जैन संघ के आचार्य पद्मभूषण सूरीश्वर निपुण रत्न विजय आदि ठाणा 42 साधु-साध्वियों के साथ केसरियानाथ मंदिर से वरघोड़ा बैण्ड-बाजे एवं ढोल-नगाड़ों के साथ रवाना हुआ। इसमें दीक्षार्थी रथ पर सवार होकर कस्बे के सदर बाजार, सुजाजी चौक, सब्जी मण्डी मार्ग, ट्रक स्टैण्ड, महावीर कॉलोनी, हॉस्पीटल रोड भीम पड़ाव होते हुए वरघोड़ा जैन स्थानक पर समाप्त हुआ। वरघोड़ा के दौरान दीक्षार्थी बेन शिवांगी ने अपने दोनों हाथों से सासंारिक प्रयोग की वस्तुओं को लुटाते हुए मोहमाया को तिलांजलि दी। दीक्षार्थी बेन शिवांगी गन्ना ने सांसारिक जीवन को धार्मिक आस्था के लिए अपने सम्पूर्ण परिवार को छोड़कर मोक्ष के मार्ग पर अग्रसर होने जा रही है। राग द्वेष का परित्याग करते हुए सारे सासांरिक बन्धनों से मुक्त होकर संयम पद को अंगीकार कर रही हैं।
वरघोड़ा के दौरान दीक्षार्थी बेन को देखने के लिए सर्वसमाज के लोग बड़े आतुर नजर आए। मार्ग में सभी ने दीक्षार्थी दोनों हाथ जोड़कर नमन किया। दीक्षार्थी बेन के पिता अंकित गन्ना एवं माता दक्षा बहन व परिजनों ने दीक्षार्थी को रथ पर सवार देखकर आंख भर आई। इस दौरान समाजसेवी मदनलाल गन्ना, बाबूलाल कोठारी, सुरेश प्रकाश मेहता, महेन्द्र कोठारी, हितेष मेहता महावीर गन्ना, प्रकाश चोपड़ा, पवन गन्ना, मुकेश गन्ना, राजेश दक, लादूलाल मुणोत, महेन्द्र गन्ना, तेजमल गन्ना, चांदमल दक, सौरभ मुणोत सहित सैकड़ों की संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि दीक्षार्थी बेन शिवांगी की दीक्षा ब्यावर में आगामी 17 फरवरी को होगी। दीक्षा कार्यक्रम को लेकर परिवार व समाज के लोगों में गजब का उत्साह बना हुआ है।