
रूमाल बांधकर ट्रैफिक रूल्स तोड़ते हुए बढ़ते गए एसपी, जिस पुलिसकर्मी ने रोका उसे मिला ईनाम, जिसने नहीं रोका उन्हें मिली ये सजा
राजसमंद.
शहर में मुंह पर रूमाल बांधकर यातायात नियमों की अवहेलना का जायजा के लिए बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव बाइक पर निकले, तो कई रोचक हालात सामने आए। यातायात नियमों की अवहेलना करते हुए एसपी राजनगर से कांकरोली तक पहुंचे, तब तक उन्हें सिर्फ एक जगह रोका। ड्यूटी पॉइंट की बजाय ऑटो में बैठा मिलने पर एक कांस्टेबल को 17 सीसीए का नोटिस दिया, जबकि पॉइंट में खड़े रहकर यातायात नियमों की अवहेलना करते वाहन चालकों को नहीं रूकवाने पर तीन हैड कांस्टेबल व जवानों को पीडी की सजा मिली, जबकि मुंह पर रूमाल बांधकर बाइक लेकर गुजरते एसपी को रोकने पर एक एएसआई, हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल को प्रशंसा पत्र व नकद ईनाम मिला।
पुलिस अधीक्षक यादव सुबह साढ़े 11 बजे सादे कपड़ों में राजनगर फव्वारा चौक से बाइक पर रवाना हुए, जहां तैनात यातायात का जवान राजेश मीणा ड्यूटी पॉइंट की बजाय ऑटो में बिठा मिला। मुंह पर रूमाल बांधे हुए एसपी बाइक लेकर जैसे ही जलचक्की चौराहे पर पहुंचे, वहां तैनात एएसआई रतनसिंह चुंडावत, कांस्टेबल गौतम ने उन्हें रोक दिया। फिर वे नामदेव मंदिर के बाहर, बस स्टैंड व चौपाटी होते हुए जेके मोड़ से आगे निकले। इस दौरान जेके मोड़ पर तैनात हैड कांस्टेबल शंकरलाल ने रोक दिया। इसके अलावा बीच रास्ते में तैनात यातायात पुलिस जवानों नहीं रोका। राजनगर में ड्यूटी पॉइंट पर नहीं मिलने पर राजेश मीणा को 17सीससीए का नोटिस जारी किया, ड्यूटी पर खड़े रहकर नहीं रूकवाने पर मान सिंह, बंशीलाल व अर्जुनसिंह को पीडी की सजा दी गई। इसके अलावा एसपी की बाइक को रूकवाने पर एएसआई रतनसिंह, हैड कांस्टेबल शंकरलाल व कांस्टेबल गौतम को नकद इनाम व प्रशंसा पत्र जारी किए गए।
Published on:
07 Feb 2019 01:45 am

बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
