18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलशयात्रा के साथ कांकरोली में रामचरित मानस कथा महोत्सव का आगाज

प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक होगा कथा वाचन

2 min read
Google source verification
Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

कलशयात्रा के साथ कांकरोली में रामचरित मानस कथा महोत्सव का आगाज

राजसमंद. हरिहर सेवा संस्थान राजसमंद के तत्वावधान में यहां शांति कॉलोनी स्थित छापरड़ा मैदान पर रविवार से नौ दिवसीय रामचरित मानस कथा का शुभारंभ कलश यात्रा से हुआ। यात्रा में महिलाओं सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सोमवार को कथा में रामजन्मोत्सव मनाया जाएगा। कथा का वाचन आचार्य प्रदीप पुरोहित कर रहे हैं।

कलश यात्रा कांकरोली जलचक्की चौराहा स्थित चौमुखा महादेव मंदिर से हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ रवाना हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे बैण्ड-बाजों पर भक्ति गीतों की मधुर स्वर लहरियां बिखर रही थीं। इसके पीछे कार्यक्रम के यजमान व श्रद्धालु अपने सिर पर कथा पोथी धारण कर चल रहे थे वहीं 201 महिलाएं व बालिकाएं अपने सिर पर जल कलश धारण किए चल रही थीं। शोभायात्रा में संस्थान अध्यक्ष श्यामसुन्दर नवाल, डॉ. यशपाल राजपुरोहित, विमल आचार्य, पुरूषोत्तम भूतड़ा, योगेन्द्र शर्मा, नीरज सरावगी, शंकरदास, मीठूदास, सुनीता व्यास, भुवनेश पालीवाल, शांतिलाल जोशी, डॉ. कन्हैया परमार सहित कई सदस्य व बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। शोभायात्रा पुराना बस स्टैंड, चौपाटी, जेके मोड़, मुखर्जी चौराहा एवं विवेकानंद चौराहा होते हुए शांति कॉलोनी छापरड़ा मैदान स्थित महोत्सव स्थल पहुंची। यहां पाटन (गुजरात) से आए आचार्य प्रदीप पुरोहित के सान्निध्य में विधिपूर्वक कलश पूजन किया गया। साथ ही मंच पर व्यासपीठ पूजन, पोथी पूजन सहित विविध धार्मिक रस्में भी पूर्ण की गईं। प्रारम्भ में आचार्य ने उपस्थित धर्मप्रेमियों को कथा आयोजन एवं कथा श्रवण का महात्म्य समझाया तथा कहा कि कलयुग में मानव कल्याण का यही एक मात्र सरल व सटीक उपाय है। संस्थान अध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को कथा में राम जन्म प्रसंग के अन्तर्गत राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। कथा आगामी 19 नवम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम ४ बजे तक चलेगी। कार्यक्रम स्थल पर नियमित रूप से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर चलेगा, जिसमें डॉ. विजय कुमार खिलनानी लोगों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकता अनुसार मुफ्त दवाइयां देंगे।