26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस शहर में खुलेगी स्टोन मंडी, व्यापारी ने जताई खुशी

स्टोन मंडी से विकास को लगेंगे पंख, मार्बल और ग्रेनाइट को मिलेगा बढ़ावा जिले में एक हजार से अधिक मार्बल, ग्रेनाइट और फेल्सपार की खदान

2 min read
Google source verification

राजसमंद में बिक्री के लिए तैयार मार्बल

राजसमंद. राजसमंद में स्टोन मंडी की घोषणा से मार्बल-ग्रेनाइट के कारोबार के विकास को पंख लगेंगे। पिछले साल 60 लाख टन से अधिक मार्बल और ग्रेनाइट का उत्पादन हुआ था। राजस्थान सरकार ने बुधवार को बजट में स्टोन मंडी खोले जाने की घोषणा की है। जिले में एक हजार से अधिक खदान होने के कारण प्रतिदिन हजारों टन मार्बल, ग्रेनाइट और फेल्सपार निकाला जाता है। यहां पर लगे गैंगसा और मार्बल कटर से इन्हें तैयार कर बिक्री की जाती है। राजसमंद केलवा से आमेट जाने वाले रोड, केलवा से राजसमंद और नाथद्वारा तक रोड के दोनों और मार्बल-गेनाइट कटर लगे हैं। यहीं पर लगे मार्बल-ग्रेनाइट के टेडर्स गोदामों से इनकी बिक्री की जाती है। यहां से देश के विभिन्न हिस्सों में मार्बल-ग्रेनाइट जाता है। इसके कारण हजारों लोग इससे जुड़े हैं। इसमें मुख्य बात यह है कि आर.के.मार्बल की माइंस भी यहीं पर है। किशनगढ़ मंडी में अधिकांश मार्बल-ग्रेनाइट से यहीं से जाता है। वहां पर भी इसे तैयार कर बिक्री के लिए भेजा जाता है। मार्बल मंडी की मांग पिछले कई वर्षाे से की जा रही थी।

फैक्ट फाइल

  • : 1000 से अधिक जिले में खदान
  • : 41.19 लाख टन मार्बल का उत्पादन
  • : 20 लाख टन के करीब ग्रेनाइट
  • : 400 के करीब जिले में गैंगसा
  • : 800 मार्बल कटर संचालित
  • : 700 करीब ग्रेनाइट कटर

मार्बल मंडी की घोषणा पर जताई खुशी

राजसमंद के विभिन्न मार्बल संगठन विगत 20 वर्षों से मार्बल मंडी घोषित करवाए जाने के लिए संघर्षशील थे। इसके लिए गत दिनों भी मार्बल ट्रेडर्स एसोसिएशन पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारी को ज्ञापन प्रेषित किया था। सरकार की घोषणा पर समस्त मार्बल व ग्रेनाइट माइंस, मार्बल गैंगसा, कटर प्रोसेसिंग यूनिट, ट्रेडर्स एवं सप्लायर्स व्यवसायी एवं इससे जुड़े व्यापारी गोविंद सनाढय, सुशील बडाला, अशोक,रांका, जितेंद्र बापना, राजकुमार सोनी, संजय सांगानेरिया, रामगोपाल सोमानी, गौतम कर्णावट, राजेश सिंघल आदि ने खुशी जताकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

सरकार के इस काम से इस झील को मिलेगी संजीवनी…पढ़े पूरी खबर