
एसआरके कॉलेज के पास रोड पर बने धोरे
शहर के निकट से एनएच आठ गुजर रहा है। उक्त हाईवे से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। वाहनों के दबाब के चलते राजसमंद से नाथद्वारा जाने वाले रोड पर एसआरके कॉलेज के आस-पास रोड पर गहरी धारियां बन गई है। पिछले कई माह से यह स्थिति बनी हुई है। रोड पर गहरी धारियां बन जाने के कारण वाहन लहरा जाते हैं। सर्वाधिक परेशानी दो पहिया वाहन चालकों को होती है। इससे हमेशा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। इसके बावजूद इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि एनएच आठ मुम्बई, वडोदरा, अहमदाबाद, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और दिल्ली को जोड़ता है।
ओवरलोड वाहनों के कारण स्थिति खराब
राजसमंद जिले में सर्वाधिक मार्बल, ग्रेनाइट की माइंस है। यहां पर निकलने वाले पत्थर की प्रोसेसिंग किशनगढ़ , रूपनगढ़ और आस-पास के क्षेत्र में होती है। इसके कारण 40-50 टन के वजनी पत्थरों को ट्रेलर और ट्रकों में लादकर वहां तक ले जाया जाता है। ऐसे में क्षमता से अधिक वजन होने के कारण रोड पर ऐसी धारियां बन जाती है। इन्हें समय रहते दुरुस्त कर दिया जाना चाहिए, इससे गंभीर हादसा होने से इंकार नहीं किया जा रहता है।
कई माह से स्थिति खराब
जानकारों के अनुसार राजसमंद से नाथद्वारा के बीच में कई स्थानों पर यह समस्या बनी हुई थी, लेकिन गत दिनों कुछ स्थानों पर मार्ग को दुरुस्त कर दिया गया, लेकिन एसआरके कॉलेज के आस-पास पिछले कई माह से यह समस्या जस की तस बनी हुई है।
हाईवे पर काम जारी है, इसे भी करेंगे जल्द दुरुस्त
नेगडिय़ा टोल प्रबंधन का दावा है कि पिछले 3-4 माह में 50 किलोमीटर क्षतिग्रस्त रोड में से 45 किमी को दुरुस्त किया जा चुका है। वर्तमान में भी काम जारी है। एसआरके कॉलेज के आस-पास भी जल्द काम शुरू कर रोड को दुरुस्त कर दिया जाएगा।
Published on:
16 Mar 2024 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
