
सवालों के घेरे में प्रशिक्षण, फिर भी दक्ष प्रशिक्षकों का मानदेय 166 प्रतिशत बढ़ा
राजसमंद/आईडाणा. प्राथमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित किए जा रहे शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों में प्रशिक्षण दे रहे मुख्य संदर्भ व्यक्तियों के मानदेय में विभाग ने बेहताशा वृद्धि की है। जबकि, शिक्षकों के विरोध के चलते ये प्रशिक्षण ही सवालों के घेरे में हैं। विभाग की ओर से मुख्य संदर्भ व्यक्तियों का मानदेय 300 रुपए प्रति कार्य दिवस से बढ़ाकर 8 00 रुपए कर दिया है। मानदेय में यह वृद्धि 16 6 प्रतिशत के करीब है। छह दिवसीय आवासीय शिविर में दो समय के भोजन, तीन बार चाय, प्रात: नास्ता एवं बिस्तर के बाद एक प्रशिक्षण शिविर में एक दक्ष प्रशिक्षक को 48 00 रुपए मादनेय का भुगतान किया जाएगा। जबकि, पूर्व में यह मानदेय 18 00 रुपए ही था। प्रशिक्षण में 40 शिक्षकों के एक बैच पर विषय आधारित दक्ष प्रशिक्षक तय किए जाते हैं। इस प्रकार 40 शिक्षकों के एक बेच में 72000 खर्च किए जाएंगे।
ये भी जानें किस मद में कितना खर्च
मद राशि प्रशिक्षण दिवस कुल खर्च
आवास एवं बैठक व्यवस्था 50.... 6 ... 12900
पेयजल, बिजली आदि 470... 6 ... 28 20
भोजन, चाय व अल्पाहर 150... 6 ... 38 700
टीएलएम 7 ... 6 ... 16 8 0
प्रोजेक्टर व अन्य 800... 6 ... 48 00
सफाई व्यवस्था 100... 6 ... 6 00
केआरपी मानदेय (दो व्यक्ति)800... 6 ... 96 00
शिविर प्रभारी मानदेय 150... 6 ... 900
आंकड़े 40 संभागियों के 6 दिवसीय शिविर के लिए प्रति शिक्षक 300 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से हैं।
निशुल्क अंग्रेजी कक्षाएं कल से
नाथद्वारा. अंग्रेजी भाषा के उन्नयन के लिए शहर के नित्य लीलास्थ तिलकायत गोविंदलाल महाराज राजकीय कन्या महाविद्यालय में 15 दिवसीय विशेष कक्षाएं बुधवार से शुरू होगी। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निधि श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय की नियमित छात्राओं के लिए प्रतिदिन 3 घण्टे की विशेष कक्षाएं चलाई जाएगी। इन कक्षाओं में भाषा संर्वधन एवं छात्राओं को अंग्रेजी भाषा कौशल व संवाद कौशल सिखाया जाएगा। इनका उद्देश्य छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं और साक्षात्कार के लिए तैयार करना है। ये कक्षाएं पूर्णत: निशुल्क होंगी। इसके लिए इच्छुक छात्राएं महाविद्यालय में अंग्रेजी की सहआचार्य कविता पारूलकर से सम्पर्क कर सकती हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी से मिले शिक्षक
नाथद्वारा. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक से मिलकर उपखंड क्षेत्र के अधिनस्थ पीडी एकाउंट से जुड़े शिक्षकों का अप्रेल २०१८ का वेतन भुगतान वर्तमान समय तक नहीं होने तथा लंबे समय से इस मद के शिक्षकों को प्रतिमाह वेतन भुगतान में देरी के संदर्भ में वार्ता की। इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेश सनाढ्य, जिला मंत्री जितेन्द्र बरोतिया, ललितसिंंह सिसोदिया, चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी गणपत सिंह चुंडावत उपस्थित थे।
Published on:
05 Jun 2018 11:39 am

बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
