देवगढ़. उत्तर-पश्चिम रेलवे, जयपुर जोन के अधीन अजमेर मंडल के मावली-मारवाड़ जंक्शन रेललाइन पर रेल प्रशासन 27 अप्रेल से मावली-कामलीघाट के बीच रेल संचालन बंद कर आमान परिवर्तन का काम शुरू करेगा।
प्रदेश की एकमात्र मीटरगेज लाइन को ब्रॉडगेज में बदलने के लिए रेलवे ने गत बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर मावली से देवगढ़ मदारिया के बीच 99 किमी के रूट को क्लियर करने के आदेश दिए हैं। इसमें मावली से मीटरगेज ट्रेन के डिब्बे, आपातकालीन ट्रेन सेवा आदि को मारवाड़ शिफ्ट करने को कहा है। इस फैसले के बाद इस रेलमार्ग पर 88 साल से चल रही मावली-मारवाड़ जंक्शन पैसेंजर ट्रेन भी बंद हो जाएगी।
उत्तर-पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के प्रवक्ता अशोक कुमार चौहान के अनुसार मावली-कामलीघाट मीटर गेज रेलखण्ड को मीटर गेज से ब्रॉडगेज में परिवर्तन कार्य के कारण इस रेलखण्ड पर संचालित रेलसेवाएं 27 अप्रेल से आगामी आदेशों तक बन्द रहेगी। उन्होंने बताया कि कामलीघाट से मारवाड़ के बीच ट्रेन का संचालन जारी रहेगा, जिसका टाइम टेबल जल्द जारी कर दिया जाएगा साथ ही वेलिक्विन ट्रेन का संचालन भी यथावत रहेगा।
रियासतकाल में बिछी थी मीटरगेज
रियासतकाल में बिछाई गई उत्तर-पश्चिम रेलवे की एक मात्र मीटरगेज मारवाड़ जंक्शन-मावली रेलवे लाइन के आमान परिवर्तन को मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के तीसरे बजट में रेलवे मंत्रालय मंजूरी प्रदान कर दी थी, जिससे क्षेत्रवासियों की दशकों पुरानी मांग को अब अमलीजामा पहनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है और रेल संचालन बंद होने के बाद आमान परिवर्तन के कार्य में तेजी आएगी। मंडियाना रेलवे स्टेशन से देवगढ़ तक दो फेज में काम चल रहा है, वहीं देवगढ़ क्षेत्र में भूमि अवाप्ति का कार्य पूरा होने के साथ ही भूमि के ड्राफ्ट भी तैयार कर सूचना जारी की जा चुकी है।