
राजसमंद के पीपली आचार्यान गांव में रबी की गई बुवाई।
राजसमंद. जिले में खरीफ की कटाई का काम जारी है। अभी तक 50 प्रतिशत फसलों की कटाई हो चुकी है, जबकि रबी की फसल की बुवाई भी शुरू हो गई है। वर्तमान में गेहूं, चना और सरसों की बुवाई की जा रही है।
जिले मेंं इस वर्ष खरीफ की 95 हजार हेक्टेयर में बुवाई हुई थी। छितराई बारिश फसलों के लिए वरदान साबित हुई, लेकिन गत दिनों हुई बारिश से खेतों में पड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। इससे दाने की क्वालिटी खराब हुई है। वर्तमान में खरीफ की फसलों की कटाई का काम जारी है। जिले में 50 प्रतिशत फसलों की कटाई हो गई है। पछैती फसलें अभी भी खेतों में लहलहा रही है। आगामी दिनों में इनकी भी कटाई शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि जिले में इस बार 95 हजार हेक्टेयर में बुवाई हुई थी। इसमें देलवाड़ा और खमनोर पंचायत समिति क्षेत्र में 5 से 6 हजार हेक्टेयर में पहले ही बारिश का पानी भराव के चलते फसलें खराब हो चुकी है। गत दिनों हुई बारिश से कुछ क्षेत्रों में बारिश से नुकसान हुआ है। बारिश के कारण दाने की क्वालिटी प्रभावित हुई है।
तीन हजार हेक्टेयर में हुई बुवाई
जिले में रबी की बुवाई का काम शुरू हो गया है। गत दिनों हुई बारिश के बाद किसानों ने खेतों में चना, गेहूं और सरसों की बुवाई शुरू कर दी है। की। जिले में 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर के बीच रबी की बुवाई की जाती है। इसके बाद गेहूं की पछैती फसल 15 दिसम्बर तक बोई जाती है। जिले में इस बार 48980 हेक्टेयर में बुवाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक 3 हजार हेक्टेयर से अधिक में बुवाई हो चुकी है। इसमें अब तक सर्वाधिक चना की बुवाई हुई है। आगामी दिनों में इसमें ओर तेजी आएगी।
फसल बुवाई का लक्ष्य (हेक्.) वर्तमान में बुवाई (हेक्.)
गेहूं 27830 125
जौ 8050 595
चना 8910 1147
सरसों 2360 0399
तारामीरा 210 015
अन्य फसलें 3240 0932
इस बार 9 हजार हेक्टेयर ज्यादा में बुवाई लक्ष्य
कृषि विभाग ने रबी की फसल की बुवाई का लक्ष्य पिछले साल के मुकाबले इस बार 8980 हेक्टेयर ज्यादा रखा है। पिछसे साल 2021-22 में रबी की 40 हजार हेक्टेयर में बुवाई हुई थी, जबकि इस बार 48980 हेक्टेयर में बुवाई का लक्ष्य निर्धारित किया है। इससे पहले 2020-21 में 45330 हेक्टेयर में बुवाई हुई थी। जिले में कुछ हिस्सों में बारिश अच्छी होने के कारण रबी की अच्छी बुवाई होने का अनुमान है।
फसलों की कटाई और बुवाई जारी
जिले में खरीफ की फसलों की कटाई की जा रही है, जबकि रबी की फसलों की बुवाई शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक मात्र 3 हजार हेक्टेयर में बुवाई हुई है आगामी दिनों में इसमें ओर तेजी आने की उम्मीद है। खरीफ की अब तक 50 प्रतिशत से अधिक की कटाई हो चुकी है।
- के. सी. मेघवंशी, उप निदेशक (वि) कृषि विभाग
Published on:
19 Oct 2022 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
