यूं चला घटनाक्रम
महाराणा प्रताप उद्यान में प्रतिमा लगाने के लिए पिछली कांग्रेस सरकार में 30 लाख रुपए का टेण्डर किया गया था। संबंधित ठेकेदार ने घोड़े पर बैठे महाराणा प्रताप की प्रतिमा भी लगा दी, लेकिन देखने में और सर्कल के हिसाब से काफी छोटी लगी। इस पर नगर परिषद और तत्कालीन जिला कलक्टर के आदेश पर ठेकेदार ने 800 किलो वजनी की जगह 1600 किलो वजनी प्रतिमा लगाई। इससे ठेकेदार का बजट भी दुगना हो गया। इस दौरान नगर परिषद में तत्कालीन आयुक्त ने उक्त प्रकरण में लागत बढऩे के कारण सरकार के पास मार्गदर्शन के लिए भेज दिया था। वहां से गत माह के अंत में स्वीकृति मिलने पर अब इसका लोकार्पण करवाया जा रहा है। यह भी पढ़े….राजस्थान के इस शहर की सरकारी स्कूल ने सभी चौंकाया, बिना संसाधन किया ऐसा काम…पढ़े पूरी खबर यह रहेंगे अतिथि के रूप में मंचस्थ
कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा मुख्य अतिथि होंगे। जबकि सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, विधायक दीप्ति माहेश्वरी, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता नगर परिषद सभापति अशोक टांक करेंगे। सुबह 9.30 बजे महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इसके पश्चात 10.30 बजे पुलिस लाइन के पीछे मुख्यमंत्री जन आवास योजना में पट्टा वितरण आदि कार्यक्रम होंगे।
इनका भी होगा शिलान्यास और लोकार्पण
- 43.66 करोड़ की मुख्यमंत्री जन आवास योजना का लोकार्पण और पट्टा वितरण कार्यक्रम
- 10 लाख की लागत से बने मुख्यमंत्री जनसुनवाई केन्द्र का लोकार्पण
- 33 लाख की लागत से बने सोमनाथ चौराहा सौन्दर्यीकरण का लोकार्पण
- 12 लाख की लागत से द्वारकेश चौराहा सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण
- 453 लाख रुपए की लागत से बालकृष्ण स्टेडियम का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास
- 60 लाख रुपए की लागत से सौ फिट रोड डिवाइडर निर्माण और पौधरोपण का शिलान्यास
- 30 लाख रुपए की लागत से भवानी माता मंदिर पहाड़ी पर पौधरोपण कार्य का शिलान्यास