25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में दिखाई दिए तीन शावक, एक को ले आया घर…पढ़े फिर क्या हुआ

कुरज गांव स्थित एक खेत में तीन शावक दिखाई देने पर एक युवक उसमें से एक शावक को उठाकर घर ले आया। इसकी जानकारी परिवार के लोगों को मिलने पर उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना देकर शावक को वापस छोडकऱ आ गया।

less than 1 minute read
Google source verification

खेत में से लाया शावक दिखाता युवक

राजसमंद. निकटवर्ती कुरज गांव का एक युवक खेत में उगी घास में पैथर के तीन शावक बैठे हुए दिखाई दिए। इसमें युवक एक शावक को उठाकर ले आया। इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। कुरज कस्बे के अहीर मोहल्ला के निकट एक खेत में चारे के बीच पैंथर के तीन शावक (बच्चे) दिखाई दिए। वह देखने में बहुत आकर्षक होने के कारण उसमें से एक शावक को घर लेकर आ गया। वह देखने में बहुत ही आकर्षक लग रहा था। युवक ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों के कहने पर युवक ने तुरंत बिनौल स्थित वन विभाग के नाके पर इसकी सूचना दी। उन्होंने शावक को देखा तो वह जंगली बिल्ली का बच्चा निकला। युवक उसे खेत में तीन बच्चों के पास छोड़ आया।

जंगली बिल्ली के बच्चे दिखाई देना आमबात

वन विभाग के रेंजर रविन्द्र राणावत ने बताया कि फसलों की कटाई के समय जंगली बिल्ली के बच्चे दिखाई देना आम बात है। उन्होने बताया कि यह जंगली बिल्ली आम बिल्ली से आकार में बड़ी होती है। यह आमजन को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाती है, लेकिन जंगल में ही यह रहती है। सुरक्षा की दृष्टि से यह बच्चों को बड़ी-बड़ी घास में जन्म देती है, जिससे यह सुरक्षित रह सके। कुरज का युवक जिसे पैंथर का बच्चा समझकर लेकर आया था वह भी जंगली बिल्ली का बच्चा था, जिसे सुरक्षित वापस छोड़ दिया गया।

अच्छी पहल : सरकारी दफ्तरों में सफाई कर ‘चकाचक’ कर रहे कर्मचारी