
राजसमंद पुलिस की गिरफ्त में आरोपित व पुलिसकर्मी
राजसमंद. शहर में गैंग बनाकर युवक मारपीट करने, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगने के मुख्य आरोपी व सहआरोपी को पुलिस ने दबोच लिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा व उप अधीक्षक बेनीप्रसाद मीणा ने बताया कि गत 2 मई को दी रिपोर्ट में शांतिलाल (25) पुत्र कैलाशचन्द्र कुमावत निवासी धोईन्दा ने बताया कि वह पूर्व संध्या पर घर से मामा के लड़के चेतन के साथ इरिगेशन घूमने गया, जहां हिम्मतलाल ने फोन कर उसे बुलाया। हिम्मत व मोहित (मोबिन) के अलावा तीन लड़के इरिगेशन पाल पर आए और उसे चाकू दिखाकर बाइक पर बैठा लिया व बागपुरा की तरफ काली खान पर ले गए। वहां चारो ने बेल्ट व लकड़ी से बुरी तरीके से मारपीट की व कपड़े खोलकर वीडियो बनाया। फिर घर से 5 लाख रुपए मंगवाकर देने को कहा और ऐसा नहीं करने पर नग्न वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे उसने रा 9 बजे मनोजपुरी को फोन कर पांच लाख रुपए मांगे, लेकिन व्यवस्था नहीं हो सकी। बाद में आरोपी उसे जेके सर्किल क्षेत्र में फेंककर भाग गए।
इस बीच मामले को वापस नहीं लेने पर उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकाण्ड जैसी घटना अंजाम देने की शान्तिलाल कुमावत को धमकी दी। इसे पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए स्पेशल टीम गठित की। आरोपी शब्बीर मोहम्मद पुत्र युसुफ मोहम्मद मंसूरी निवासी बागपुरा थाना, कांकराली को गत 17 जुलाई को गिरफ्तार कर पूछताछ की। सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर वाछिंत अभियुक्त मोहित उर्फ हासिम खान पठान व हिम्मत सिंह रावत की तलाश की। मुख्य आरोपी मोईद उर्फ हासिम (28) खां पुत्र आफताब खां पठान को गिरफ्तार किया। मोहिद आपराधिक प्रवृत्ति का है। राजसमन्द झील से अवैध मत्स्याखेट व रंग-रोगन का कार्य करता था, जो धीरे-धीरे अपराधिक घटनाएं करने लगा और वर्तमान में किंग खान नाम से एक गैंग बनाई है। इसमें करीब 50-60 युवकों के शामिल होने की जानकारी मिली है।
गैंग ने अंजाम दी घटनाएं
1. साल 2020 में श्रीनाथ मार्केट, कांकरोली में दुकानदार को पिस्टल से जान से मारने की धमकी देकर कपड़े ले भागे
2. विष्णु कुमार सोनी पुत्र किशनलाल निवासी कांकरोली से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी व नहीं देने पर पिस्टल से फायर
3. टीवीएस तिराहा पर लोहा लक्कड़ के व्यापारी शब्बीर हुसैन बोहरा से 30 लाख रुपए की फिरोती मांगी व रुपए नहीं देने पर इरिगेशन पाल पर पिस्टल से फायर
4. विष्णु कुमार से 20 लाख रुपए फिरौती नहीं मिलने पर जलचक्की पर दोबारा तलवार से जानलेवा हमला व पिस्टल से फायर
5. जेल में रहने के दौरान हिम्मतसिंह व महेन्द्र राणा ने राज्यावास गांव में अनाज के गोदाम के पास एक जमीन खाली करवाई
6. फरारी के दौरान हिम्मतसिंह निवासी बागपुरा ने शब्बीर मोहम्मद के साथ मिलकर सीमेन्ट फैक्ट्री के पास डबोक से पहले 5 लाख रुपए में जमीन खाली करवाई
7. मोही में दो माह पहले भैरूनाथ डेयरी के सामने डेढ़ लाख रुपए लेकर जमीन पर कब्जा कराकर तारबंदी कराई व कब्जा सुपुर्द किया
8. सार्दुल खेडा चौराया पर भूखण्ड पर कब्जे को शंकर जाट निवासी खण्डेल से 70 हजार रुपए लेकर उसे जमीन का कब्जा दिया
9. साल 2020 में लोकडाउन खुलने पर शांतिलाल कुमावत से 25000 रुपए लेकर राजनगर क्षेत्र में हंसराज कुमावत से मारपीट
Published on:
26 Jul 2022 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
