
पीपली आचार्यान. राज्यावास गांव के गड़ोई तालाब में 270 फीट पुलिया और उसके अंतिम छोर पर मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। इस काम का तीन वर्ष पूर्व शिलान्यास पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी ने किया था। मंदिर तक जाने के लिए कलवर्ट भी बन रहा है। मंदिर बनाने की पहल करने वाले पूर्व सरपंच बाबूलाल खारोल ने बताया कि निर्माण पूरा होने के बाद 21 फीट ऊंची शिव प्रतिमा स्थापित की जाएगी एवं तालाब की पाल का जीर्णोद्धार करवाएंगे। निर्माणाधीन मंदिर के अलावा दर्शनार्थियों के लिए रमणीयस्थल बनाने के लिए उद्यान तैयार करवाया गया है। अब तक इस पुल एवं मंदिर निर्माण पर करीब 23 लाख रुपए खर्च हुए हैं, जिसमें 10 लाख रुपए ग्राम पंचायत, 3 लाख रुपए जनसहयोग से खर्च हुए हैं। शेष पैसा 10 लाख रुपए पूर्व सरपंच खारोल ने खर्च किए हैं।
मुख्य मार्ग से शिव मंदिर के पास जाने के लिए 270 फीट लंबी पुलिया को 42 खंभों के सहारे आधार दिया है। काम पूरा होने पर 21 फीट की शिव प्रतिमा लगेगी एवं पूरे शिव परिवार का अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा। मंदिर में रंगल्बिरंगी लाइटें एवं पानी के फव्वारे लगाए जाएंगे, जो इसे दर्शनीयस्थल भी बनाएगी। वर्ष 2017 में पूर्व सरपंच खारोल ने तालाब में मंदिर निर्माण नहीं होने तक जूते नहीं पहनने का संकल्प लिया था। इस कारण तीन वर्ष से खारोल जूते भी नहीं पहन रहे हैं।
प्रवासी पक्षियों का भी रहवास है यह तालाब
राज्यावास गांव का गड़ोई तालाब इन दिनों प्रवासी पक्षियों के आगमन से पक्षी विहार केन्द्र बन गया है। तालाब का नजारा पक्षी अभयारण्य के रूप में बदला हुआ है। दूर-दूर से आए पक्षियों का यह आवास केन्द्र बनने से पक्षियों की कई दुर्लभ प्रजातियां देखने को मिल रही है। दिनभर इनके झुण्ड तालाब के पानी में तैरते हुए, अटखेलियां करते हुए मछलियों को अपना शिकार बना रहे हैं। यह दृश्य मनभावन है। नजारा देखने के लिए दिनभर तालाब की पाल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रहती है।
पंचायत जल्द शुरू करवाएगी काम
उन्होंने बताया कि गत एक वर्ष से यह कार्य बंद पड़ा है। इसे फिर शुरू करवाने के लिए ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासियों का सहयोग लेंगे। इस सिलसिले में ग्राम पंचायत की बैठक मेंं सभी वार्ड पंचों एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में प्रस्ताव पारित किया जाएगा।
दीपमाला कुंवर, सरपंच, ग्राम पंचायत, राज्यावास
Published on:
21 Jan 2021 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
