
राजमसंद. चंबल झील का फाइल फोटो
राजसमंद. जिले के मगरा क्षेत्र के बहुप्रतिक्षित चम्बल प्रोजेक्ट का काम जल्द शुरू होगा। इसके लिए टेण्डर अगले माह के प्रथम सप्ताह में खोले जाएंगे और नवम्बर के प्रथम सप्ताह तक काम शुरू होने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट पर 1082.07 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मुख्यमंत्री ने बजट में इसकी घोषणा की थी।
जिले के भीम-देवगढ़ क्षेत्र में पेजयल किल्लत के कारण लोगों को परेशानी होती है। भू-जल स्तर काफी नीचे होने और फ्लोराइड युक्त होने के कारण हजारों परिवारों के सामने पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है। मगरा क्षेत्र के इन गांवों को फ्लोराइड युक्त पानी से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में चम्बल-भीलवाड़ा-भीम-देवगढ़ वृत परियोजना की घोषणा की थी। इसके तहत चम्बल के पानी को भीम और देवगढ़ के गांव-ढाणी तक पहुंचाया जाएगा। देवगढ़ शहरी क्षेत्र तक पानी पहुंचाया जाएगा। मांडलगढ़ के जलदाय विभाग (प्रोजेक्ट) की ओर से 903 करोड़ के टेण्डर अपलोड किए गए हैं। इसे 7 सितम्बर 2022 को खोला जाएगा। वर्क ऑर्डर आदि जारी करने की प्रक्रिया करने के बाद नवम्बर के प्रथम सप्ताह में उक्त कार्य प्रारंभ होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि भीम-देवगढ़ का अधिकांश क्षेत्र पहाड़ी है। भू-जलस्तर भी काफी नीचे चला गया है।
गांव-ढाणी तक पहुंचेगा पानी
भीम और देवगढ़ वृत के ग्रामीण क्षेत्रों के 20 घरों की ढाणी तक के घरों के अंदर तक पानी पहुंचाया जाएगा। इससे 275 गांव लाभान्वित होंगे। देवगढ़ के शहरी क्षेत्र के वितरण स्थल तक ही पानी पहुंचाया जाएगा। इससे हजारों लोग लाभान्वित होंगे।
1.3 मीटर और 70 सेमी की बिछेगी पाइप लाइन
चम्बल से पानी को भीलवाड़ा तक 1.3 मीटर चौड़ी पाइप लाइन के माध्यम से पानी लाया जाएगा। बेगू के पास फिल्टर प्लांट और पपिंग स्टेशन बनाया जाएगा। इसके बाद यहां से 70 सेमी की पाइप लाइन से भीम-देवगढ़ तक पानी पहुंचाया जाएगा। बागोर, करेड़ा और कालेसरिया सहित 13 स्थानों पर पपिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। साथ ही 60 टंकियों का निर्माण होगा। पानी लाने की पाइप लाइन अलग होगी और टंकियों को भरने, पानी की सप्लाई आदि की अलग से पाइप लाइन बिछाई जाएगी। करीब 1800 किलोमीटर पाइप लाइन को बिछाया जाएगा।
340 लाख लीटर पानी की होगी सप्लाई
चम्बल से भीम-देवगढ़ तक प्रतिदिन 340 लाख लीटर पानी की सप्लाई होगी। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 55 किलोलीटर प्रतिव्यक्ति निर्धारित किया है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में 70 केएलपीसीडी पानी की आपूर्ति की जाएगी।
फैक्ट फाइल
- 1082.07 करोड़ की चम्बल से पानी लाने का प्रोजेक्ट
- 275 भीम और देवगढ़ के गांव, देवगढ़ शहरी क्षेत्र शामिल
- 1800 किलोमीटर पानी की पाइप लाइन बिछाई जाएगी
- 60 पानी की टंकियां और 13 पङ्क्षपग स्टेशन बनेंगे
चम्बल से पानी लाने का जल्द होगा काम शुरू
भीम-देवगढ़ में चम्बल से पानी लाने के प्रोजेक्ट के टेण्डर अपलोड हो गए हैं। इन्हें 7 सितम्बर को खोला जाएगा। 903 करोड़ के टेण्डर अपलोड किए गए हैं। इस कार्य का नवम्बर के प्रथम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। उक्त कार्य को नवम्बर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
बी. एस. नकलक, एक्सईएन प्रोजेक्ट मांडलगढ़
Published on:
23 Aug 2022 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
