रामपुर. जिले की टांडा तहसील इलाके के गांव झुराकझुन्डी में शादी समारोह में अचानक दो पक्षों में फायरिंग और पथराव हो गया । इस पथराव और फायरिंग की घटना में कई युवक छर्रे लगने से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।
शादी समारोह में हुई फायरिंग से पुलिस में हड़कंप मच गया। मामला शांत करने के लिए मौके पर भारी पुलिस के साथ सीओ राहुल कुमार सहित कोतवाली अध्यक्ष जीत सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने सभी घायलों को टांडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।लोगों की हालात गंभीर होने की वजह से घायलों को जिला अस्पताल रामपुर रेफर कर दिया गया।