
रामपुर। मुश्किलों में घिरे समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party ) के सांसद आजम खान ( azam khan ) को एक और बड़ा झटका लगा है। आजम खान ( Azam Khan ) और सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के करीबी नेता समेत 255 लोगों ने बुधवार को पार्टी को छोड़ दिया। सबने नवाब काजिम अली उर्फ नावेद मियां के साथ हाथ मिला लिया है। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली और आजम खान में राजनीतिक दुश्मनी जगजाहिर है।
छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष ने छोड़ी सपा
बुधवार को रामपुर से सपा सांसद आजम खान के करीबी रजा पीजी कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष इमरान अजीज ने सपा का साथ छोड़ दिया। बुधवार को उन्होंने 255 लोगों के साथ में नूरमहल में दस्तक दी। वहां पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली उर्फ नावेद मियां और उनके बेटे हमजा मियां ने उनका स्वागत किया। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली ने कहा कि इमरान का सपा में जाने का फैसला गलत था। आजम खान ने रामपुर के लोगों पर काफी जुल्म ढाए हैं। उसकी सजा उन्हें जरूर मिलेगी।
सपा के कई और चेहरे हैं संपर्क में
उनके बेटे हमजा मियां ने कहा कि इंशाअल्लाह आजम जेल जाएंगे। इमरान अजीज ने कहा कि नवाब खानदान ने सियासत में रहकर भी कभी किसी को परेशान नहीं किया है। नवाब काजिम अली खां के पीआरओ काशिफ खान का कहना है कि पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष इमरान अजीज के साथ 255 लोगों ने सपा छोड़ी है। उनका कहना है कि सपा के कई और युवा चेहरे उनके संपर्क में हैं।
Updated on:
08 Aug 2019 04:06 pm
Published on:
08 Aug 2019 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
